जबलपुर में कलचुरी एकता की बड़ी पहल; मिलकर कराएंगे सहस्त्रबाहु मंदिर का निर्माण; डा. अर्चना जायसवाल ने की हरिद्वार पहुंचने की अपील
जबलपुर।
राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका डा. अर्चना जायसवाल ने अपने गृहनगर जबलपुर में कलचुरी समाज के सभी संगठनों को एकजुट करने की पहल की है। इस संदर्भ में उन्होंने जबलपुर के विभिन्न स्वजातीय संगठनों से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की जिसमें सभी ने सामाजिक एकता की इस पहल की सराहना करते हुए जबलपुर में शीघ्र ही भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का मंदिर बनाने का संकल्प व्यक्त किया।
कलचुरी एकता महासंघ के जिलाअध्यक्ष एडवोकेट रामकिशोर शिवहरे के सौजन्य से इंडियन कॉफी हाउस में ‘राउंड टेबल कांफ्रेंस’ की तर्ज पर हुई इस बैठक में स्वजातीय संत श्री श्री पगलानंदजी महाराज की उपस्थिति खास रही। बता दें कि डा. अर्चना जायसवाल स्वजातीय संतों के मार्गदर्शन में समाज को एकजुट करने का प्रयास काफी समय से कर रही हैं, और यह बैठक भी इसी कोशिश की एक कड़ी थी। बैठक में सामाजिक विद्वान श्री अशोक आनंद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री चंद्रभान राय, कलचुरी महासभा के अध्यक्ष श्री मनोहर चौकसे, जायसवाल संगठन के प्रमुख श्री संदीप जायसवाल, महिला इकाई की प्रमुख श्रीमती प्रमिला राय, श्री राजेश जायसवाल, श्री बी.डी. राय, श्री शैलेंद्र महाजन, श्री रामकृष्ण चौकसे, श्री बॉबी जायसवाल, श्री राधेश्याम राय, श्री विवेक भमोरे, श्री बद्री प्रसाद शिवहरे, श्री कौशलेंद्र महाजन, झांसी से श्री गिरजाशंकर राय,श्री अमित राय, श्रीमती श्रीमती स्नेहलता राय, श्रीमती ज्योति राय, श्रीमती पूजा जायसवाल, श्रीमती मीना चौकसे, एडवोकेट रामप्रकाश शिवहरे, श्री मनीष चौकसे, श्री विवेक भमोरे सहित लगभग सौ सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक मेज पर बैठक कर विमर्श करना ही सामाजिक एकता के लिए उनकी वृहद सहमति का संकेत थी। बैठक में मौजूद विभिन्न संगठनों के शीर्ष नेतृत्व ने जबलपुर में मिलजुलकर सामाजिक कार्य करने की हार्दिक इच्छा जाहिर करते हुए महानगर में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के मंदिर की निर्माण का संकल्प व्यक्त किया।
बैठक में डा. अर्चना जायसवाल ने दोहराया कि वह स्वयं पूरे देश में स्वजातीय संतों के नेतृत्व और मार्गदर्शन में पूरे समाज को एकजुट करने का प्रयास कर रही हैं जो अभी जगह-जगह विभिन्न संगठनों में बंटा हुआ है। उन्होंने जानकारी दी कि इसी कड़ी में आगामी 5-6 अप्रैल को हरिद्वार में स्वजातीय संत महामंडलेश्वर 1008 स्वामी संतोषानंद देवजी महाराज के सानिध्य में उनके अवधूत मंडल आश्रम में समाज के लगभग सभी संगठन व ग्रुप एकत्र होकर समाज हित में अहम निर्णय करेंगे। उन्होंने सभी उपस्थित समाजबंधुओं से उक्त कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की। बैठक में उपस्थित जबलपुर के सभी समाजबंधुओं ने डा. अर्चना जायसवाल के विचार, उदगार और भावना की सराहना करते हुए वर्ग भेदों को भुलाकर समग्र कलचुरी समाज की बेहतरी में कार्य करने की शपथ ली। बैठक को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री किशोर राय ने भी संबोधित किया। संचालन राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के एडवोकेट रामप्रकाश शिवहरे ने किया।
Leave feedback about this