November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

खेद नहीं चलेगा, गलती माने और माफी मांगे धीरेंद्र शास्त्री; इंदौर में ज्ञापन; शिवपुरी में विरोध

नई दिल्ली।
हैहयवंशियों के भारी विरोध के बीच देर रात सोशल मीडिया पर ‘बागेश्वर धाम सरकार’ नाम के एक फेसबुक एकाउंट से खेद का (माफी का नहीं) मैसेज प्रसारित हुआ है। हालांकि अभी यह प्रमाणिक नहीं है कि यह फेसबुक एकाउंट धीरेंद्र कृष्ण गर्ग उर्फ धीरेंद्र शास्त्री का ही है। गौर करने की बात यह है कि यह मैसेज भी मनोज मुंतशिर के खेदनामे की तरह ही औपचारिक भाषा में लिखा गया है। 
सवाल उठता है कि भगवान सहस्रबाहु अर्जुन का उपासक कलचुरी कलार कलाल समाज इस खेदनामे को ही माफीनामा मानकर शांत हो जाएगा, जैसा कि मनोज मुंतशिर के मामले में हुआ था। लेकिन, जिस तरह का उबाल कलचुरी समाज में देखा जा रहा है, उससे तो ऐसा होते लगता नहीं है। साहित्यकार एवं विचारक श्री पवन नयन जायसवाल का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो में भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, अब उन्हें अपने कहे पर वाकई गलती का अहसास है तो उन्हें वीडियो जारी कर अपने वक्तव्य पर बाकायदा माफी मांगनी चाहिए, सोशल मीडिया पर खेद के पोस्ट को माफीनामा नहीं माना जा सकता। 
आपको बता दें कि बीते दिनों मनोज मुंतशिर ने दैनिक भास्कर में अपने स्थायी स्तंभ में भगवान सहस्रबाहु को लेकर अनर्गल टिप्पणी कर दी थी, जिसे लेकर बवाल खड़ा होने के बाद उसी स्थायी स्तंभ के अगले अंक में आलेख के नीचे बहुत महीन फोंट में अखबार ने खेद छापने की औपचारिकता कर दी, जिसके बाद मामला शांत हो गया थे। लेकिन इस बार आक्रोश बहुत अधिक है क्योंकि धीरेंद्र कृष्ण ने बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग भगवान सहस्रबाहु के लिए किया है। फिलहाल, मामले के विरोध में अग्रणी नजर आ रहे कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि इस मामले में समाज एक बड़ी रणनीति तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार समाज इस कदर सख्त रुख अपनाने पर विचार कर रहा है कि भविष्य में कोई भी भगवान सहस्रबाहु अर्जुन का अपमान करने की हिम्मत न जुटा सके।
इससे पूर्व इंदौर में कलचुरी समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर मकरन्द देउस्कर को ज्ञापन देकर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जायसवाल, राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल, भरत जायसवाल, हुकुमचंद जायसवाल, सूरज जायसवाल, सुभाष जायसवाल, श्रीमती रेखा जायसवाल, श्रीमती सुमित्रा चौकसे, सचिन चौकसे, पंकज जायसवाल समेत कई समाजजन शामिल थे। इस बीच दैनिक समाचरपत्र ‘हिंदुस्तान एक्सप्रेस’ के प्रधान संपादक श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर धीरेंद्र कृष्ण के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। 
उधर, शिवपुरी कलचुरी कलार शिवहरे राय चौकसे जयसवाल समाज ने भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से अपने वक्तव्य वापस लेने और माफी की मांग की है, अन्यथा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बैठक में कलचुरी कलार समाज के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण स्वरूप शिवहरे, महामंत्री वीरेंद्र शिवहरे (पूर्व पार्षद), कोषाध्यक्ष रमेश शिवहरे, उपाध्यक्ष डॉ. एमके शिवहरे, राकेश चौकसे, मुरारीलाल शिवहरे, कोषाध्यक्ष केके शिवहरे, संरक्षक रामदयाल शिवहरे, संगठन मंत्री सुरेश महाजन, दिनेश राय, रविकांत, टम्मू चौकसे, हरि शिवहरे, गजेंद्र शिवहरे, विवेक शिवहरे, बंटी भैया, भगतराम शिवहरे, अनिल चौकसे, एडवोकेट राजेंद्र चौकसे, अशोक शिवहरे, दर्शन शिवहरे, विजय शिवहरे, दयानंद शिवहरे, वीरू शिवहरे, जीतेंद्र शिवहरे, रुपेश चौकसे, घनश्याम शिवहरे तथा अन्य समाज बंधु उपस्थित थे। कलचुरी कलार महिला जिला अध्यक्ष प्रियंका चौकसे, संरक्षक शकुन शिवहरे एवं सुंदरा शिवहरे, उपाध्यक्ष भावना शिवहरे, संगठन मंत्री डॉक्टर हिमांशी चौकसे, शीला शिवहरे, रेखा शिवहरे आदि भी उपस्थित रहीं।
 

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video