November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

झांसीः मदर्स डे पर पंचामृत से वृद्ध माताओं के पांव पखारे; ताकि नई पीढ़ी को हो सके मां के प्रति कर्तव्य का बोध

झांसी। 
जन्नत दिखा दी मुझे खुदा ने बस उस एक पल में
जरा सी आँख लग गईं थी माँ के पाँव दबाने में।।
झांसी के कलचुरी समाजबंधुओं ने आज मदर्स डे पर दूध-दही पंचामृत से वृद्ध माताओं के चरण पखारे और उन्हें भेंट देकर सम्मानित किया। क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के तत्वावधान में हजरियाना स्थित राय भवन पर हुए कार्यक्रम में अध्यक्ष अजीत राय ने मां की सेवा कोई पुण्य नहीं, अपितु जीवन का सबसे बड़ा कर्तव्य है और समाज की नई पीढ़ी को इस कर्तव्य का बोध कराना ही इस आयोजन का उद्देश्य है। 
श्री अजीत राय ने शिवहरेवाणी को बताया कि कार्यक्रम में सम्मानित की गईं ज्यादातर वृद्ध माताएं स्वजातीय समाज से ही थीं, इनमें श्रीमती शिवकुमारी राय, श्रीमती लक्ष्मी राय, श्रीमती कलावती शिवहरे, श्रीमती पुष्पा शिवहरे, श्रीमती प्रेमलता शर्मा, श्रीमती सुमित्रा राय और श्रीमती दीपशिखा आदि शामिल हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ वृद्ध माताओं के माल्यार्पण से हुआ जिसके बाद दूध-दही से निर्मित पवित्र पंचामृत से उनका चरण पूजन किया । तिलक लगाकर आरती के साथ शॉल और श्रीफल की भेंट से उनका सम्मान किया गया। श्री अजित राय ने कहा कि मां के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव किसी भी व्यक्तिगत पहचान से परे होता है, यही वजह है कि अमेरिका की एना जार्विस द्वारा 1914 में शुरू किया गया मदर्स डे मनाने का सिलसिला आज पूरी दुनिया में प्रचलित हो गया है। उन्होंने कहा कि वैसे तो किसी एक दिन को मां के नाम पर समर्पित करना पर्याप्त नहीं होता लेकिन मां के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और नई पीढ़ी को इसका बोध कराने के लिए इसे सेलिब्रेट किया जाना चाहिए। इस अवसर पर  श्रीमती तान्या राय, अंकित राय , केयाना राय, राधा राय, दिनेश राय, रामेश्वर राय, अरविंद राय, अभिषेक राय समेत कई समाजबंधु उपस्थित रहे। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video