सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी में कलवार महिला उद्यमियों के प्रोत्साहन के लिए कलवार पैलेस में 30 जून से दो दिनी एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है जिसमें स्वजातीय महिला उद्यमी अपने उत्पादों एवं सेवाओं का प्रदर्शन करेंगी। कलवार महिला समाज सिलीगुड़ी ने बीते रोज प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
कलवार महिला समाज सिलीगुड़ी की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा गुप्ता ने शिवहरेवाणी को बातचीत में बताया कि कलवार समाज में अपने तरह का यह पहला आयोजन है। घोषणा के महज एक दिन के अंदर करीब दस आवेदन प्राप्त हो चुके हैं जिनमें मसाला उद्योग से जुड़ी 4-5 उद्यमियों के अलावा बुटिक और ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिलाएं भी शामिल हैं। एक स्वजातीय महिला जो सहज योग विशेषज्ञ हैं, ने भी स्टाल लगाने का आवेदन किया है। अभी कई और आवेदन प्राप्त होने की संभावना है।
श्रीमती प्रमिला गुप्ता ने बताया कि मौजूद ‘ऑनलाइन’ दौर में यह एग्जीबिशन हमारे समाज और स्वजातीय उद्योमियों, दोनों के लिए बहुत उपयोगी प्लेटफार्म साबित होगी। एग्जीबिशन के माध्यम से समाज के लोगों को स्वजातीय उद्यमियों के उत्पादों को जानकारी होगी, साथ ही उनके संपर्क सूत्र भी प्राप्त होंगे जिसके वे ऑन-कॉल (मोबाइल पर कॉल करके) अथवा ऑनलाइन माध्यम से उनसे संपर्क कर उत्पाद मंगा सकेंगे। उन्होंने कहा कि एग्बीशन ओपन की टु ऑल (सभी के लिए खुला) रहेगी, हालांकि स्टाल कलवार उद्यमियों के होंगे जिसमें महिला उद्यमियों को को प्राथमिकता दी जाएगी।
सचिव भारती कुमारी ने बताया कि एग्जीबिशन में कलवार भवन के प्रत्येक फ्लोर में 20 स्टाल लगाए जाने की व्यवस्था है। वहीं खाने-पीने के स्टॉल भवन के बाहरी हिस्से में लगाए जाएंगे। कोषाध्यक्ष श्रीमती रीता गुप्ता एवं श्रीमती रीता जायसवाल ने बताया कि प्रत्येक स्टॉल के लिए 6000 रुपये का शुल्क रखा गया है जबकि बाहरी हिस्से में खाने-पीने के स्टाल लगाने वालों से 3000 रुपये का शुल्क लिया जा रहा है। शुल्क की मद में प्राप्त धनराशि को एग्जीबिशन की व्यवस्थाओं में लगाया जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस में कलवार महिला समाज की चंद्रकांति प्रसाद, निर्मला गुप्ता, रीता प्रसाद, संगीता कुमारी और ज्ञान्ति कुमारी भी उपस्थित रहीं।
Leave feedback about this