November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

युवा नेतृत्व की नई सोच; झांसी में शिवहरे रॉयल क्लब की पहली बैठक; आगरा में परिचय सम्मेलन को लेकर उत्साह

झांसी।
नए दौर में दिकक्तें भी नए तरह की हैं, जिनका समाधान आधुनिक दृष्टिकोण से ही संभव है। इसी को ध्यान में रखते हुए शिवहरे समाज समिति, झांसी की नवनियुक्त कार्यकारिणी ने एक स्वजातीय क्लब का गठन किया है, नाम है ‘शिवहरे रॉयल क्लब झांसी’। 
सिविल लाइंस स्थित यात्रिक होटल में बीते रोज ‘शिवहरे रॉयल क्लब झांसी’ की पहली मीटिंग वरिष्ठ बंधुओं के सानिध्य में हुई जिसमें समाज के युवाओं ने खासी संख्या में पहुंचकर इस पहल पर अपने उत्साह का इजहार किया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे शिवहरे समाज समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री जुगल किशोर शिवहरे ने भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मीटिंग का विधिवत उद्घाटन किया। क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि श्री जुगल किशोर शिवहरे और विशिष्ट अतिथियों श्री आशीष चौकसे व श्री सोम साहू को शॉल ओढ़ाकर और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।  मुख्य अतिथि श्री जुगल किशोर शिवहरे ने अपने उ्दबोधन में समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष विष्णु शिवहरे और महामंत्री पवन शिवहरे को बधाई देते हुए कहा कि यह क्लब नवीन कार्यकारिणी की नई सोच की एक झलक भर है, इसने मेरी उम्मीदें बढ़ा दी हैं और मैं भविष्य में इस क्लब के कई शानदार कामों को देखने के लिए उत्सुक हूं। उन्होंने उपस्थित समाजबंधुओं से आगरा में शिवहरेवाणी द्वारा 19 नवंबर को होने जा रहे युवक-युवती परिचय सम्मेलन की जानकारी स्थानीय समाज में प्रचारित करने और इसमें अधिकाधिक विवाह प्रस्तावों की भागीदारी कराने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। 
समिति संरक्षकों सर्वश्री निहालचंद शिवहरे, लक्ष्मीनारायण शिवहरे और राधेकृष्ण शिवहरे के सानिध्य में हुई मीटिंग के विशिष्ट अतिथि के रूप में आगरा से श्री सोम साहू (संपादक, शिवहरेवाणी) और झांसी नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षद श्री आशीष चौकसे उपस्थित रहे। वरिष्ठ साहित्यकार श्री निहालचंद शिवहरे ने कहा कि युवा पीढ़ी ही समाज में परिवर्तन की वाहक होती है, उसके पास समाज के लिए काम करने के लिए भरपूर ऊर्जा और उत्साह के साथ नया दृष्टिकोण भी होता है। गणित के शिक्षक रहे श्री शिवहरे ने अंग्रेजी शब्दों पॉजीटिविटी (सकारात्मकता), एटीट्यूट (मनोदृष्टि) और स्ट्रेस (तनाव) के बीच अदभुत गणितीय बताते हुए कहा कि तनाव आपकी सकारात्मकता और नजरिये को नगण्य कर देता है, लिहाजा क्लब के युवा किसी भी तनाव से मुक्त होकर सकारात्मकता के साथ आधुनिक नजरिये से काम करें, उनकी यही कार्यप्रणाली क्लब की सफलता को सुनिश्चित करेगी। उन्होंने आगरा में होने वाले परिचय सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि शिवहरेवाणी ने पूरे देश के कलार समाज को जिस तरह एक सूत्र से जोड़ा है, उसके लिए इसके संपादक श्री सोम साहू बधाई के पात्र हैं। उन्होंने क्लब के युवाओं से कहा कि आप बेहतरीन काम करते जाइये, अब हमारे पास शिवहरेवाणी है जो आपके कामों का प्रसार कर आपको चतुर्दिक ख्याति प्रदान करेगी। 
विशिष्ट अतिथि श्री सोम साहू ने शिवहरे रॉयल क्लब को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि झांसी के शिवहरे समाज की यह आधुनिक पहल अन्य स्वजातीय संगठनों को भी प्रेरित करेगी। उन्होंने आगरा में होने वाले परिचय सम्मेलन की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन के पीछे की परिकल्पना भी आधुनिक है, तौर-तरीके भी आधुनिक होंगे। हमारा लक्ष्य समाज के अधिकतम लोगों तक इसका लाभ पहुंचाना है। उन्होंने क्लब के युवाओं से उम्मीद जताई कि वे अपने समाज के विवाहयोग्य युवाओं को न सिर्फ इस सम्मेलन में भेजने, बल्कि सम्मेलन के मंच से आत्मविश्वास के साथ अपना परिचय देने के लिए भी प्रेरित करेंगे। झांसी नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षद श्री आशीष चौकसे ने क्लब के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे झांसी के शिवहरे समाज के लिए शुभसंकेत बताया। शिवहरे रॉयल क्लब के महामंत्री श्री पवन शिवहरे ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्लब के उद्देश्यों की बिंदुवार जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह क्लब आने वाले दिनों में झांसी के शिवहरे समाज को एक मजबूत पहचान देगा। क्लब का उद्देश्य हंसी-ठहाकों के हल्के-फुल्के माहौल में समाज की स्थिति और गतिविधियों पर गंभीर विमर्श करना है। क्लब के नियमों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि क्लब की प्रत्येक माह एक मीटिंग शहर के किसी न किसी होटल में होगी, साल में एक मीटिंग ऐसी भी होगी जिसमें सभी सदस्य अपने परिवारों के साथ भागीदारी करेंगे। निरंतर मुलाकातों से हमारे आपसी संबंधों में प्रगाणता बनेगी जो समाज की एकता मजबूती प्रदान करेगी। क्लब के कोषाध्यक्ष श्री गणेश प्रसाद शिवहरे ने क्लब की सदस्यता शुल्क के रूप में जमा धनराशि का ब्यौरा दिया। क्लब के अध्यक्ष श्री विष्णु शिवहरे ने अपने उदबोधन में शिवहरे समाज की प्रगति के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए सभी अतिथियों, पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया। और, उपस्थित युवाओं से संगठित रहने और क्लब में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने का आह्वान किया। 
इससे पूर्व क्लब के सर्वश्री केशव सिंह शिवहरे,  मोहन शिवहरे, अवधेश गुप्ता, मदन शिवहरे, मनीष शिवहरे, जीतू शिवहरे, सुमित शिवहरे, प्रिंस शिवहरे आदि  ने  मंचासीन अतिथियों, संरक्षकों और पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में संस्था के सर्वश्री दिलीप शिवहरे, कपिल शिवहरे, हनी शिवहरे (सभी चिरगांव), मनीष शिवहरे, इंजी० मयूर चौकसे, एड० विनोद शिवहरे, मुकेश शिवहरे, शुभम चौकसे, प्रदीप कुमार चौकसे, गिरीश शिवहरे, राहुल चौकसी, धर्मेंद्र शिवहरे, शैलेंद्र शिवहरे, चंद्रशेखर शिवहरे, कुलदीप चौकसे धीरज शिवहरे, अंकुर शिवहरे, एड० नीरज शिवहरे, पीयूष शिवहरे अमित शिवहरे, नीरज शिवहरे (शहर), निखिल शिवहरे (शहर), अमन शिवहरे, निखिल शिवहरे (सूद कॉलोनी) प्रशांत शिवहरे, निमेष शिवहरे, राजकुमार शिवहरे, अरुण शिवहरे, सीपी शिवहरे, राजीव शिवहरे, दीपक शिवहरे अमन शिवहरे, जीतू शिवहरे (पीतांबरा कॉलोनी), सोमेश शिवहरे मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। 
 

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video