मुरैना।
शिवहरे समाज, मुरैना के अध्यक्ष रहे कीर्तिशेष श्री नारायण सिंह शिवहरे की धर्मपत्नी श्रीमती भगवती देवी शिवहरे का निधन हो गया है। वह 80 वर्ष की थीं और कुछ समय से बीमार चल रही थीं। शनिवार दिनांक 19.08.2023 को सुबह करीब लगभग 8 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। श्रीमती भगवती देवी के पुत्र श्री देवेंद्र शिवहरे सिंगापुर में काम करते हैं। यह दुःखद समाचार मिलते ही वह फ्लाइट से इंडिया के लिए रवाना हो गए हैं। श्रीमती भगवती देवी की अंतिम यात्रा रविवार 20 अगस्त को सुबह 8 बजे उनके निवास से बडोखर मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।
शोकाकुल परिवारः-
देवेंद्र शिवहरे (पुत्र)
नवल सिंह शिवहरे, परमाल सिंह शिवहरे, प्रदीप शिवहरे ‘पप्पू’ (देवरगण)
राकेश शिवहरे, शेखर शिवहरे, सुधीर शिवहरे, उदय शिवहरे ‘बंटी’ (भतीजे)
निवासः- पंचायती धर्मशाला के पास (बिहारीजी मंदिर के पीछे), मुरैना।
संपर्कः- 9827587725
फर्मः केके ज्वैलर्स, झंडा चौक, मुरैना।
समाचार
मुरैनाः स्व. श्री नारायण सिंह शिवहरे की धर्मपत्नी श्रीमती भगवती देवी का निधन; अंतिम यात्रा 20 अगस्त को सुबह 8 बजे
- by admin
- August 19, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 years ago

Leave feedback about this