January 29, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

ग्वालियर में इन जगहों से प्राप्त करें आगरा में होने वाले परिचय सम्मेलन के फार्म; 19 नवंबर को होगा आयोजन; देशभर से फार्म भर रहे विवाहयोग्य युवा

ग्वालियर।
आगरा में आगामी 19 नवंबर को सूरसदन में होने वाले कलचुरी युवक-युवती परिचय सम्मेलन के पंजीकरण फार्म ग्वालियर में भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। फिलहाल तो ग्वालियर में चार स्थानों पर ये फार्म प्राप्त किए जा सकते हैं। अभिभावकों की सहूलियत के लिए जल्द ही नगर के कई अन्य स्थानों पर भी ये फार्म उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस संबंधल में आगरा से शिवहरे समाज का एक प्रतिनिधिमंडल ग्वालियर का दौरा करेगा। 
शिवहरे समाज आगरा के तत्वावधान में होने जा रहे इस परिचय सम्मेलन में अपने बच्चों के पंजीकरण कराने इच्छुक अभिभावक कलचुरी महासंघ ग्वालियर के अध्यक्ष श्री सतीश जायसवाल (9993026007) एवं महिला अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल (8839500829) से संपर्क कर पंजीकरण फार्म प्राप्त कर सकते हैं। ये फार्म कलचुरी महासंघ ग्वालियर के कोषाध्यक्ष श्री राकेश शिवहरे के नई सड़क स्थित प्रतिष्ठान ‘शारदा होटल’ से भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर निवासी श्री राजेंद्र शिवहरे के प्रतिष्ठान जय मातादी ट्रांसपोर्ट कंपनी (छत्री बाजार, लेडीज पार्क के पास, बालाजी मार्केट, लश्कर, ग्वालियर) पर भी ये फार्म उपलब्ध हैं। अभिभावकों को इन फार्म में प्रतिभागी के बारे में मांगी गई जानकारियों को स्पष्ट लिखावट में भरकर प्रतिभागी का फोटो भी संलग्न करना होगा। कंप्लीट करने के बाद फार्म को व्हाट्सएप (फार्म में दिए गए नंबरों पर) के माध्यम से या ईमेल shivharevaani12@gmail.com से भेज सकते हैं। अथवा जहां से फार्म प्राप्त किए हैं, वहीं पर जमा कर सकते हैं। 
आपको बता दें कि बीते दिनों मिलन गार्डन में आयोजित स्वजातीय कथावाचक संत श्री अभिरामदास जी महाराज (श्री बाबूलाल शिवहरे, श्योपुर) की रामकथा सप्ताह में आयोजन के परिचय सम्मेलन के बैनर लगाए गए थे। व्यासपीठ से संतश्री अभिरामदासजी महाराज ने भी कथा के बीच-बीच में कई बार इस कार्यक्रम का उल्लेख किया। आगरा से शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू और फोटो संपादक अमित शिवहरे ने भी रामकथा में पहुंचकर श्री सतीश जायसवाल, कोषाध्यक्ष श्री राकेश जायसवाल और महिला अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल को पंजीकरण फार्म सौंपे थे। 
सोम साहू ने बताया है कि जल्द ही शिवहरे समाज आगरा का एक प्रतिनिधिमंडल ग्वालियर का दौरा कर आयोजन के संबंध में सामाजिक संगठनों के प्रमुखों तथा समाजबंधुओं से मुलाकात करेगा। आगरा में होने जा रहे परिचय सम्मेलन के लिए देशभर से बायोडेटा प्राप्त हो रहे हैं और बड़ी संख्या में विवाहयोग्य युवक-युवतियों के प्रतिभाग की संभावना बन रही है। आयोजकों का फोकस आगरा और उसके निकटवर्ती खासकर फिरोजाबाद, इटावा, ग्वालियर, झांसी, शिवपुरी, मुरैना, भिंड और बुंदेलखंड क्षेत्र से अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर है।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video