November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

लोहामंडी की शिवहरे गली में सजा दुर्गा पंडाल: कलशयात्रा के साथ हुई प्रतिमा स्थापना; 16 अक्टूबर की शाम होगा झांकियों का प्रदर्शन

आगरा।
लोहामंडी में आलमगंज स्थित शिवहरे गली (राधाकृष्ण मंदिर के बगल में) शारदीय नवरात्र के नौ दिन शिवहरे समाज की श्रद्धा, आस्था और भक्ति का केंद्र बनी रहेगी। शिवहरे युवा कमेटी के तत्वावधान में पहली बार यहां नवरात्र पर दुर्गा पंडाल सजाया गया है। रविवार की सुबह बैंड-बाजे के साथ 51 कलशों की शोभायात्रा के साथ विधिवत तरीके मां दुर्गा की मनुहारी प्रतिमा स्थापित की गई। 
शोभायात्रा सुबह 10 बजे जयपुर हाउस स्थित जैन स्मृति भवन से शुरू हुई। पार्षद शरद चौहान ने झंडी दिखाकर कलशयात्रा का शुभारंभ कराया। कलशयात्रा में सबसे आगे बैंड-बाजे देवी भजनों की धुन बजाते चल रहे थे। उसके पीछे महिलाएं 51 कलशों को शीश पर धरकर नाचते-गाते चल रही थीं। पीछे रथ पर मां की प्रतिमा थी। रास्ते में कई जगह कलशयात्रा का स्वागत किया गया।  लोहामंडी थाने पर विपिन शिवहरे ने, आलमगंज पानी की टंकी के सामने पिंटू भाई (शिवहरे) ने कलशयात्रा का स्वागत किया। शिवहरे गली में प्रवेश करते ही कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की गई। फूलों से कलशयात्रियों के स्वागत की यह व्यवस्था अमित गुप्ता गोल्डी की ओर से की गई थी। 
शिवहरे गली में बनाए गए दुर्गा पंडाल के मंच पर महिलाओं ने अपने-अपने कलश धरे, जिसके बाद मां दुर्गा की प्रतिमा को मंच पर विराजमान कराया गया। पंडितजी ने विधि-विधान से पूजा-पाठ करा कर दुर्गा स्थापना कराई। जिसके बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। शाम आठ बजे देवी की आरती की गई जिसमें लोहामंडी का शिवहरे समाज बड़ी संख्या में उपस्थित रहा। 
शिवहरे युवा कमेटी के हर्ष शिवहरे ने बताया कि आगे नौ दिनों तक दुर्गा पंडाल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। सोमवार की शाम को झांकियों का प्रदर्शन होगा, जिसके दिल्ली से मंडली को बुलाया गया है। उन्होंने शिवहरे युवा कमेटी की ओर से सभी समाजबंधुओं को प्रतिदिन शाम के समय दुर्गा पंडाल में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने का आग्रह किया है।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video