by Som Sahu September 27, 2017 घटनाक्रम 398
शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
शिवहरे समाज ने मंगलवार को अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हेंं श्रद्धांजलि अर्पित की। शिवहरे समाज एकता परिषद और शिवहरे वाणी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में समाज के लोगों ने नूरी दरवाजा स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीप जलाए। सभी ने शहीद भगत सिंह के आदर्शों और विचारों को जीवन में उतारने और देश सेवा का संकल्प लिया। शिवहरे समाज एकता परिषद के अध्यक्ष एवं शिवहरे वाणी के उप-संपादक श्री अतुल शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के ब्रज प्रांत संयोजक श्री केके शिवहरे, भाजपा नेता एवं मंदिर श्रीराधाकृष्ण प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता रामभाई, मंदिर श्रीराधाकृष्ण प्रबंध समिति के सचिव श्री मुकुंद शिवहरे, मंदिर श्री दाऊजी महाराज महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती उपासना शिवहरे, संरक्षक श्रीमती मालती देवी शिवहरे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजन में शिवहरे समाज एकता परिषद के संयोजक श्री अमित शिवहरे (फोटो संपादक शिवहरे वाणी), उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता (प्रसार प्रभारी शिवहरे वाणी ), कोषाध्यक्ष श्री अंशुल शिवहरे (मार्केटिंग प्रभारी शिवहरे वाणी), सचिव श्री हिमांशु शिवहरे, मीडिया प्रभारी अमन शिवहरे, कार्यकारिणी सदस्य श्री अश्विनी शिवहरे एवं अमित गुप्ता का सहयोग रहा।
Leave feedback about this