January 12, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

व्यंजन ऐसे कि हर मुंह में आ गया पानी मगर सीमा राय की डिश ने मारी बाजी, झांसी में सहस्त्रबाहु जयंती पर व्यंजन प्रतियोगिता

by Som Sahu October 30, 2017  घटनाक्रम 287

कु. शैली राय और कु. दीपिका जायसवाल संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर, कु. मनीषा राय तीसरे स्थान पर रहीं

शिवहरे वाणी नेटवर्क

झांसी।

अच्छा, साफ-सुथरा, मनभावन और स्वादिष्ट भोजन बनाना एक अनोखी कला है। अनोखी इस लिहाज से है, कि इस कला के बूते एक महिला अपने घर-परिवार में प्यार और सम्मान पाती है। कहा भी जाता है कि महिला के लिए अपने पति के दिल में बसने का रास्ता उसके पेट से होकर जाता है। झांसी में भगवान श्री सहस्त्रबाहु जयंती के साप्ताहिक समारोह के तहत रविवार को महिलाओं की व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागी महिलाओं ने स्वादिष्ट आधुनिक और परंपरागत व्यजंनों को बड़े सुरुचिपूर्ण अंदाज में प्रस्तुत किया। निर्णायकों को फैसले पर पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ गई और अंततः बाजी मारी श्रीमती सीमा राय ने। कु. शैली राय और कु. दीपिका जायसवाल संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि कु. मनीषा राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बता दें कि झांसी में कलचुरी कलवार समवर्गीय महासभा की जिला इकाई की ओर से भगवान सहस्त्रबाहु जयंती पर साप्ताहिक समारोह किया जा रहा है। इसके तहत रविवार, 29 अक्टूबर को महिलाओं की व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन कुंज वाटिका विवाह घर में किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्री रामस्वरूप राय, श्री ओम प्रकाश राय कैप्टनश्री अवध बिहारी महाजन शामिल रहे। इससे पहले कलचुरी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुमन राय और जिला उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा राय ने कलचुरी महिला सभा की पदाधिकारियों को श्रीफल और शाल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विष्णु शिवहरे एडवोकेट ने किया, कार्यकारी अध्यक्ष नितेंद्र राय ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में श्री वीरेंद्र राय (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), श्री महेश राय (जिलाध्यक्ष), भरत राय (संरक्षक), प्रमोद राय (बरुआसागर), राजेश महाजन, रविकांत राय (सिमराहा), राजेश राय (ख़िरकपट्टी), जितेंद्र राय (फौजी), एवं श्रीमती किरण राय, श्रीमती रजनी बड़ोनिया, श्रीमती अनीता राय, श्रीमती रीना राय, श्रीमती वंदना चोकसे (मीनू), श्रीमती नीलू राय, श्रीमती नीतू राय, श्रीमती रेनू शिवहरे, श्रीमती करुणा शिवहरे, श्रीमती सुधा जायसवाल, श्रीमती सीमा राय, श्रीमती विनीता शिवहरे, श्रीमती नेहा शिवहरे, श्रीमती संध्या राय, श्रीमती गीता राय, श्रीमती मंजूबाला राय, श्रीमती सीमा शिवहरे, श्रीमती नीलम महाजन, श्रीमती सोना महाजन, श्रीमती मधु शिवहरे, एवं सैकड़ों की संख्या में सजातीय बंधुओं की उपस्थिति रही।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video