शिवहरे वाणी नेटवर्क
नई दिल्ली।
सामाजिक कार्यकत्री सुश्री क्रांति राय को "इडो-नेपाल समरसता अवार्ड" से सम्मानित किया गया है। सुश्री क्रांति राय को यह अवार्ड अनेक क्षेत्रों में किए गए उनके योगदान के लिए नई दिल्ली में हुए 100वें इंडो-नेपाल समरसता महोत्सव में दिया गया। सुश्री राय को नई दिल्ली में 24 अप्रैल को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विशेष भोज में शिरकत करने का अवसर भी मिलेगा। सुश्री क्रांति राय की इस उपलब्धि पर कलचुरी समाज ने हर्ष व्यक्त किया है।
नई दिल्ली के वी.के. कृष्णन मेनन भवन सभागार में 18 फरवरी को आयोजित इस महोत्सव के दौरान इंडो-नेपाल सांस्कृतिक सामाजिक समन्वय संगोष्ठी में दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के साथ ही मानवीय प्रेम और एकता की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की चर्चा की गई। इस सिलसिले में भारत में अनेक क्षेत्रों में सुश्री क्रांति राय की सेवाओं और योगदान की सराहना की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद दक्षेस क्षेत्रीय सहयोग (काठमांडु) के पूर्व महासचिव श्री अर्जुन बहादुर थापा, विशिष्ट अतिथि जापान में नेपाल के पूर्व राजदूत श्री विष्णु हरि एवं कतर व भूटान में नेपाल के राजदूत रहे डॉ. श्यामानन्द सुमन के साथ इंडो-नेपाल समरसता अंतरराष्ट्रीय संयोजक महावीर प्रसाद टोरडी ने मंच पर सुश्री क्रांति राय को "इण्डो नेपाल समरसता अवार्ड" से नवाजा। सभी अतिथियों ने सुश्री क्रांति राय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Leave feedback about this