November 24, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

कुलभूषण गुप्ता रामभाई को भाजपा में अहम जिम्मेदारी, अब शासकीय कार्यक्रम के कार्यान्वयन में समन्वय करेंगे

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा 
ताजनगरी में शिवहरे समाज की लोकप्रिय शख्सियत श्री कुलभूषण गुप्ता राम भाई को भाजपा ने एक बहुत अहम जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा ने उन्हें केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों का समन्वयक बनाया गया है। इसके तहत राम भाई को केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार के द्वारा आगरा महानगर में संचालित कार्यक्रमों के कार्यान्वयन एवं निगरानी कार्यों में प्रशासन और शासन के बीच की कड़ी के रूप में काम करना होगा। आगरा महानगर अध्यक्ष श्री विजय शिवहरे ने श्री कुलभूषण गुप्ता (शिवहरे) रामभाई को इस नियुक्ति का पत्र देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। समाज के अन्य गणमान्य लोगों ने भी श्री रामभाई को इस नई जिम्मेदारी की शुभकामनाएं दी हैं। 
बता दें कि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी श्री आदित्यनाथ की सरकार सुशासन के नारे पर ही सत्ता में आई थीं। सरकार में आते ही दोनों ही सरकारों ने सुशासन के वादे को पूरा करने के लिए कई योजनाओं की घोषणा की। अब आगामी आम चुनाव में भाजपा को अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष प्रस्तुत करना होगा, ऐसे में स्थानीय स्तर पर शासन द्वारा चलाए जा रहे शासकीय कार्यक्रमो के कुशल कार्यान्वयन एवं निगरानी के साथ ही उनकी प्रगति पर सरकार को रिपोर्ट करने और जनता में उसका प्रचार करने की जिम्मेदारी बेहद अहम हो जाती है जो राम भाई को दी गई है। 
आगरा में नाई की मंडी निवासी श्री रामभाई ने हाल में हुए नगर निगम के चुनाव में अपने वार्ड (नाई की मंडी) से पार्षद का चुनाव लड़ा था। भाजपा के लिहाज से इस बेहद कमजोर क्षेत्र से भी उन्हें लगभग सभी समाजों की ओर से आशातीत समर्थन मिला। हालांकि वे चुनाव हार गए थे लेकिन उनकी लोकप्रियता ने भाजपा के स्थानीय नेतृत्व को प्रभावित किया जिसकी रिपोर्ट पर ही रामभाई को यह पद दिया गया है। 
श्री रामभाई सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। वह लोहामंडी स्थित शिवहरे समाज की धरोहर मंदिर श्री राधाकृष्ण मंदिर प्रबंध समिति में कोषाध्यक्ष हैं। साथ ही वह आगरा महानगर की विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़कर सामाजिक सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रियता बनाए हुए हैं। रामभाई की एक और पहचान हनुमान भक्त राम के रूप में है। उनके सधे सुरों में सुंदरकांड का पाठ सुनकर हर कोई भावविभोर हो जाता है। आगरा में लोग उनके कंठ से सुंदरकांड का पाठ सुनने के लिए लालायित रहते हैं। 
मंदिर श्री राधाकृष्ण प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता, महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे एवं उपाध्यक्ष श्री अशोक शिवहरे अस्सो भाई ने पूरी कार्यकारिणी की ओर से अपनी समिति के साथी श्री रामभाई को भाजपा में मिले नए पद की शुभकामनाएं प्रेषित की है। साथ ही आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने रामभाई  को बधाई देते हुए इसे समाज के लिए शुभसूचना बताया है। उन्होंने कामना की कि समाज के युवा इसी तरह राजनीति क्षेत्र में समाज की मजबूत उपस्थिति दर्ज करते रहें। शिवहरे समाज एकता परिषद के अध्यक्ष श्री अंशुल शिवहरे ने पूरी परिषद की ओर से रामभाई की बधाई देते हुए इस पद पर उनकी सफलता की कामना की है। बता दें कि राम भाई शिवहरे समाज एकता परिषद के संरक्षक भी हैं। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video