October 8, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

ठंडे जल ने आस्था को दी गर्माहट..कैला देवी मंदिर पर मेले में शिवहरे युवाओं ने की जलसेवा

शिवहरे वाणी नेटवर्क
फिरोजाबाद। 
ईश्वर की पूजा अर्चना और स्मरण से जो पुण्य प्राप्त होता है, उससे कहीं अधिक पुण्य ईश्वर पर आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं की सच्ची सेवा करने से हासिल होता है। नवरात्र की नवमी को फिरोजाबाद के प्रसिद्ध राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर पर लगने वाले लक्खी मेले में शिवहरे युवाओं ने चिलखती धूप में बेहाल होते श्रद्धालुओं को जलसेवा प्रदान करने का पुनीत कार्य किया। आरओ का शीतल जल ने श्रद्धालुओं में देवी के प्रति आस्था का उत्साह ठंडा नहीं पड़ने दिया।
बता दें कि फिरोजाबाद में राज-राजेश्वरी कैला देवी मां का मंदिर है, जिसके बारे में कहा जाता है कि राजस्थान के करौली स्थित कैला देवी मंदिर से अखंड ज्योति यहां लाई गई थी जो आज तक प्रज्ज्वलित है। यहां हर साल शारदीय नवरात्र पर लक्खी मेला लगता है जहां फिरोजाबाद शहर ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के ग्रामीण इलाको से भी लाखों लोग देवी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। 
फिरोजाबाद में श्री कमल गुप्ता (शिवहरे) एडवोकेट के नेतृत्व में नवगठित शिवहरे युवाओं के संगठन ने अपने पहले कार्यक्रम के तौर पर मेले में मंदिर के पास प्याऊ लगाई। शिवहरे समाज एकता परिषद के बैनर तले लगाई गई इस प्याऊ पर हजारों श्रद्धालुओं ने अपनी प्यास बुझाई। इत्तेफाक से सोमवार को धूप इतनी तेज थी कि रेले में शामिल श्रद्धालु खासकर महिलाएं और बच्चे पसीने और प्यस बेहाल हो रहे थे, आस्था का जोश ठंडा पड़ रहा थ। ऐसे में जलसेवा के लिए तत्पर शिवहरे युवाओं ने उनकी प्यास बुझाने का काम किया। पानी पीने के बाद श्रद्धालु दोगुने जोश से जय माता दी के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं के रेले में मिलते जा रहे थे। 
इससे पहले सुबह संस्था के संरक्षकों सर्वश्री रामकुमार गुप्ता, रमेशचंद्र गुप्ता, विनोद शिवहरे, रामजीलाल शिवहरे ने फीता काटकर प्याऊ का उदघाटन किया। संगठन के महासचिव मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष अन्नू पेंटर, कोषाध्यक्ष सोनू शिवहरे, सह कार्यालय सचिव किशोर शिवहरे, सह मीडिया प्रभारी विशाल शिवहरे, कार्यकारिणी सदस्य शंकरलाल गुप्ता, अजय शिवहरे एवं अरविंद शिवहरे (लल्लू) ने प्याऊ पर कारसेवा प्रदान की और व्यवस्थाओं को अंजाम दिया। कार्य संगठन के अध्यक्ष श्री कमल गुप्ता (शिवहरे) एडवोकेट की निगरानी में चला जो प्याऊ पर उपस्थित रहे। 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video