August 4, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

कोरोनावायरस….आगरा के बाद फिरोजाबाद में भी होली मिलन समारोह निरस्त

शिवहरे वाणी नेटवर्क
फिरोजाबाद। 
कोरोना वायरस जिस तेजी से पैर पसार रहा है, उसी तेजी से उसका बचाव के लिए जागरूकता का प्रसार भी हो रहा है। आगरा में शिवहरे समाज द्वारा होली मिलन समारोह स्थगित किए जाने के निर्णय ने भी लोगों को प्रभावित किया है। शिवहरे वाणी पर यह समाचार प्रसारित होने के बाद फिरोजाबाद में भी शिवहरे समाज एकता समिति ने बैठक कर होली मिलन समारोह निरस्त करने का फैसला किया है। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष कमल गुप्ता एडवोकेट ने दी है। 

admin
दरअसल कोरोनावायरस से बचने के लिए तमाम ऐहतियात बरतने की सलाहें दी जा रही हैं। सामूहिक आयोजनों से दूर रहने, एक दूसरे से गले नहीं मिलने, हाथ नहीं मिलाने जैसी सतर्कताएं ऐसी हैं जिनका अनुपालन होली के त्योहार पर किसी के लिए भी मुश्किल होगा। खासतौर पर होली मिलन समारोह जैसे आयोजनों में जहां हाथ मिलाना और एक-दूसरे के गुलाल लगाकर गले मिलना परंपरा का हिस्सा है। इसी को देखते हुए पहले आगरा में शिवहरे समाज ने और अब फिरोजाबाद में समाज ने भी होली मिलन समारोह आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है। 

admin
शिवहरे समाज एकता समिति फिरोजाबाद के अध्यक्ष कमल गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बन रहे हालात के मद्देनजर समिति की एक आपात बैठक गुरुवार को आहूत की गई। बैठक में आगरा के शिवहरे समाज के निर्णय की सराहना करते हुए फिरोजाबाद में भी होली मिलन समारोह निरस्त करने का निर्णय किया गया। 
फिरोजाबाद में 15 मार्च (रविवार) को सदर बाजार में रानीवाला मार्केट स्थित होटल तुलसी पैलेस में दोपहर 12 से सायं 4 बजे तक होली मिलन समारोह होना तय था। इसकी पूरी रूपरेखा तैयार की जा चुकी थी। निमंत्रण पत्र भी छपकर आ गए थी। होटल और हलवाई की बुकिंग भी कर दी गई थी। कुल मिलाकर हर साल की तरह इस बार भी ठंडाई, खाने-पीने समेत पूरे धमाल की व्यवस्था थी। 

admin
सदर बाजार में छोटा बाजार स्थित समिति के कार्यालय में कमल गुप्ता एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कोरोनावायरस के घातक संक्रमण के प्रसार को देखते हुए होली मिलन समारोह निरस्त करने का निर्णय लिया गया। कमल गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि अब यह आयोजन भविष्य में परिस्थिति अनुकूल होने पर किसी अन्य रूप में किया जाएगा। 

admin
बैठक में महासचिव मनोज गुप्ता, कोषाध्यक्ष सोनू शिवहरे, राजकुमार गुप्ता, योगेंद्र गुप्ता,  सुशील गुप्ता, गोपाल गुप्ता, सनी गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता (मन्नु), ललतेश गुप्ता, विनोद गुप्ता (कोयला वाले), विनोद गुप्ता (नारखी) आदि उपस्थित रहे। 
admin

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    शिवहरे गारमेंट्स पर 4 दिन से चल रही आयकर

    समाचार

    ठंडे जल ने आस्था को दी गर्माहट..कैला देवी मंदिर

    समाचार

    सुहागनगरी में पहली दफा गूंजे सहस्त्रबाहु अर्जुन के जयकारे

    समाचार

    हे गणपति..इन बुद्धिहीनों को माफ करना