August 4, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

राजीव शिवहरे की उठावनी 8 अप्रैल को अपराह्न 3 बजे से

–उठावनी सूचना….

बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय श्री राजीव शिवहरे (पुत्र स्व. सुभाषचंद्र शिवहरे) का स्वर्गवास मंगलवार दिनांक 7 अप्रैल को हो गया है। उठावनी बुधवार दिनांक 8 अप्रैल को दोपहर 3 से 4 बजे निज निवास (नाई की मंडी पुलिस चौकी के बगल में) पर होगी। शुभेच्छुओं से निवेदन है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लागू लॉकडाउन का पूर्ण अनुपालन  करते हुए अपने स्थान से ही दिवंगत आत्मा को शांति की कामना करें। आपकी संवेदनाएं हमें यह आघात सहन करने का सामर्थ्य प्रदान करेंगी। 

शोकाकुलः-

विद्यादेवी (मां), रेखा (पत्नी), लच्छू (पुत्र), एंजल (पुत्री)
सुनील शिवहरे, अनूप शिवहरे, रोहित गुप्ता (पीटी) और सौरभ (भ्रातागण)
ससुरालपक्ष
श्री कन्हैयालाल गुप्ता (ससुर), मधु गुप्ता (सास)
सुमित गुप्ता, अमित गुप्ता (सालेगण)

——————————-

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा। 
नाई की मंडी निवासी राजीव शिवहरे पुत्र स्व. सुभाषचंद्र शिवहरे का मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 42 वर्ष के थे । अंतिम यात्रा आज दिनांक 7 अप्रैल को दोपहर तीन बजे नाई की मंडी पुलिस चौकी के निकट स्थित उनके निवास से ताजगंज स्थित विद्युत शवदाहगृह के लिए प्रस्थान करेगी।
बताया गया है कि राजीव बीते कुछ समय पहले काफी बीमार रहे थे। हालांकि उपचार के बाद इन दिनों पूरी तरह स्वस्थ थे, लेकिन दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा। परिजन जब तक अस्पताल लेकर पहुंच पाते, तब तक उनके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। स्व. विशंभर दयाल शिवहरे सट्टेवलों के नाती राजीव अपने पीछे माताजी श्रीमती विद्यादेवी, पत्नी रेखा और दो बच्चों एंजल एवं लच्छू को बिलखता छोड़ गए हैं। उनके चारों भाई सुनील शिवहरे, अनूप शिवहरे, रोहित गुप्ता (पीटी) और सौरभ (भूरा) इस हादसे से सदमे की स्थिति में हैं। 
ससुरालपक्षः
श्री कन्हैयालाल गुप्ता (ससुर), मधु गुप्ता (सास)
सुमित गुप्ता, अमित गुप्ता (सालेगण)

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video