November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आगराः श्री विजय भूषण शिवहरे की उठावनी 31 दिसंबर को अपराह्न 3 से 4 बजे

——परिवार की ओर से शोक संदेश………….

अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पूज्य श्री विजय भूषण शिवहरे (पुत्र स्व. श्री चिरंजीलालजी शिवहरे ‘मास्टर साहब’) का स्वर्गवास शुक्रवार, दिनांक 29.12.2023 को हो गया है। उनकी उठावनी रविवार, दिनांक 31.12.2023 को अपराह्न 3 बजे से सायं 4 बजे तक भारद्वाज आश्रम (हरिया की बगीची, पुलिस लाइन रोड, आगरा) पर होगी।
शोकाकुल परिवारः-
सुनीता शिवहरे (पत्नी), श्यामजी शिवहरे (पुत्र)
निधि-मोहित शिवहरे, दीप्ति-गणेश शिवहरे, शालिनी-कृष्णा शिवहरे, श्वेता-विशाल शिवहरे, शिवांगी-अतुल गुप्ता (पुत्री-दामाद)
रविभूषण गुप्ता-सुमन, कुलभूषण गुप्ता ‘रामभाई’-अलका (अनुज-अनुजवधु)
रेखा शिवहरे पत्नी स्व. श्री शशिभूषण गुप्ता (अनुजवधु)
अनुराधा-हरिओम शिवहरे (बहन-बहनोई)
नकुल शिवहरे–डा. नतालिया, राहुल-शिवी शिवहरे (भतीजे-वधु)
हार्दिक, हर्षित, यश, शौर्य (भतीजे)
नंदिनी-श्रीकांत (भतीजी-दामाद), आकांक्षा एवं श्रुति (भतीजी)
एवं समस्त परिवारीजन।
निवासः-13/300, गुजराती पाड़ा, नाई की मंडी, आगरा।
संपर्कः-9068739652, 9837270562

आगरा।
नाई की मंडी निवासी श्री विजय भूषण शिवहरे (पुत्र स्व. श्री चिरंजीलालजी शिवहरे) का निधन हो गया है। वह 70 वर्ष के थे और वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। शुक्रवार 29 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े आठ बजे उनका निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 2 बजे उनके निवास ‘13/290, नाई की मंडी (पुलिस चौकी के सामने)’ से ताजगंज मोक्षधाम के लिए प्रस्थान करेगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्री विजय भूषण शिवहरे आलमगंज स्थित समाज की धरोहर राधाकृष्ण मंदिर के कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई के बड़े भाई थे, और प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी श्री मोहित शिवहरे (दुबई) के ससुर थे। उनके निधन पर दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे और राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अऱविंद गुप्ता एवं उनकी कार्यकारिणी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video