आगरा।
आगरा में शिवहरे-जायसवाल एकता के सूत्रधार और शिवहरे-जायसवाल महासभा के संस्थापक सचिव रहे श्री सतीश जायसवाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ऊषा जायसवाल की ओर से श्रीमद भागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 12 जून, बुधवार को सुबह भव्य कलशयात्रा के साथ शुरू होने वाले इस 8 दिवसीय आयोजन में भागवत-विदुषी श्रीराधालता किशोरीजी (वृंदावन) व्यासपीठ से अपनी अमृतमयी मधुरवाणी से रोचक शैली में श्रीमदभागवत कथा के गूढ़-रहस्यों को उदघाटित करेंगी। समापन 19 जून बुधवार को पूर्णाहुति एवं प्रसादी-भंडारा के साथ होगा।
श्री सतीश जायसवाल ने इस आयोजन में सभी शिवहरे-जायसवाल समाजबंधुओं को विशेष तौर पर आमंत्रित किया है। जैसा कि उन्होंने शिवहरेवाणी से कहा, उनकी हार्दिक इच्छा है कि सभी शिवहरे समाजबंधु जीवन में चिंतन-मनन को नई दिशा देने वाली श्रीमदभागवत कथा के श्रवण का पुण्य-लाभ अर्जित करें। उन्होंने समाजबंधुओं से अनुरोध किया है कि शिवहरे वाणी में प्रकाशित हो रहे इस समाचार को ही उनके व्यक्तिगत निमंत्रण की मान्यता देते हुए अपनी गरिमामयी उपस्थित प्रदान करने की कृपा करें, तभी उनका मनोरथ सफल हो सकेगा।
कथा का आयोजन सिकंदरा-बोदला स्थित आवास विकास कालोनी मे सेक्टर-7 स्थित माता वैष्णो देवी पार्क (शिवालिक स्कूल के निकट) में बनाए गए पंडाल में होगा। गर्मी को देखते हुए पंडाल को एयरकूल्ड करने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक चलेगी। इससे पूर्व 12 जून को श्री गणेश अर्चना के साथ ही कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। 101 कलशों की शोभायात्रा प्रातः 9 बजे कथास्थल ‘माता वैष्णोदेवी पार्क’ से शुरू होगी। शोभायात्रा में कथावाचिका श्रीराधालता किशोरीजी और कथा-परीक्षित श्री सतीश जायसवाल एवं श्रीमती ऊषा जायसवाल के साथ महिलाएं कलश धारण कर बैंड-बाजों के साथ आगे बढ़ेंगी, शोभायात्रा सेक्टर-7 व आसपास के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस कथास्थल पर आकर समाप्त होगी।
आबकारी कारोबारी श्री सतीश जायसवाल द्वारा आयोजित यह भागवत कथा महोत्सव उनके पिता स्व. श्री प्यारेलाल जायसवाल एवं माताजी स्व. श्रीमती सुंदरी देवी जायसवाल एवं सभी पितरों की स्मृति को समर्पित है। श्री सतीश जायसवाल मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले हैं। करीब पांच दशक पूर्व वह अपने कारोबार के सिलसिले में आगरा आए थे और यहीं के वाशिंदे हो गए। जायसवाल दंपति वर्तमान में ‘1969, सेक्टर-7, आवास विकास कालोनी, बोदला, आगरा’ में अपने दो पुत्रों व पुत्रवधुओं अभिषेक-निकेता एवं आशु-दिशा के साथ निवास करते हैं। आपकी दो पुत्रियां-दामाद हैं। बड़ी पुत्री-दामाद पिंकी-राजीव गुप्ता (पीडब्लूडी कांट्रेक्टर एवं आबकारी ठेकेदार) सेक्टर-10 में रहते हैं, जबकि छोटी पुत्री कंचन जायसवाल इटावा में अपने पति विशाल शिवहरे (शुभ-लग्न रेडीमेड शोरूम) एवं बच्चों के साथ रहती हैं। कुणाल, कृष्णा, प्रिंस, वेदांश, तेजस और तान्या परिवार की अगली पीढ़ी के सदस्य हैं।
समाचार
समाज
आगराः सेक्टर-7 में 12 जून से भागवत कथा महोत्सव; सुबह 9 बजे कलश-यात्रा; सतीश जायसवाल दंपति का हार्दिक आग्रह
- by admin
- June 11, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 6 months ago
Leave feedback about this