November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आशीष राय की चिट्ठी से हड़कंप, अश्लील विज्ञापन के लिए चैनल के निदेशक फिल्म निर्माता मनीष शाह को मांगनी पड़ी माफ़ी

नरसिंहपुर/गाडरवारा।
कलचुरी समाज के युवा सामाजिक कार्यकर्ता आशीष राय की चिट्ठी ने हड़कंप मचा दिया, जिसके बाद एक प्रतिष्ठित चैनल के निदेशक एवं फिल्म निर्माता मनीष शाह को अपनी गलती स्वीकार कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी है। यही नहीं, चैनल पर भी माफीनामे का स्टीकर लगाकर दिखाया गया है।
मामला ‘गोल्डमाइंस मूवीज’ चैनल का है । कलचुरी समाज के युवा समाजसेवी आशीष राय की आपत्ति हिंदी फिल्मों के इस चैनल पर फिल्म के बीच में दिखाए गए कंडोम के एक अश्लील विज्ञापन पर थी। ‘गोल्डमाइंस मूवीज’ चैनल पर क्षेत्रीय भाषा की लोकप्रिय फिल्मों को हिंदी में डब करके प्रसारित किया जाता है। चैनल के प्रोडक्शन क्रेडिट में पुष्पा, लियो, कैप्टन मिलर, किंग, थुप्पक्की, मिर्ची, जिल्ला, शिवलिंग-कंचना रिटर्न्स जैसी शानदार फिल्मों की हिंदी मे डबिंग की जा चुकी है। युवाओं में ऐसी फिल्मों का क्रेज काफी रहता है, लिहाजा ‘गोल्डमाइंस मूवीज’ चैनल के दर्शकों में भी ज्यादातर इसी आयुवर्ग के लोग होते हैं।

आशीष राय के मुताबिक, चैनल पर इन फिल्मों के प्रदर्शन के दौरान कंडोम के अश्लील विज्ञापन दिखाए जा रहे थे, जिस पर उन्होंने 15 मई को एक आपत्ति केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को भेजा था। पत्र में कहा गया कि चैनल इस तरह अश्लील विज्ञापन दिखाकर कार्यक्रम एवं विज्ञापन संहिता का उल्लंघन किया है, जिसके लिए चैनल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मंत्रालय ने इस पर तत्काल एक रड़ा पत्र ‘गोल्डमाइंस मूवीज’ चैनल को भेजा। मंत्रालय के सख्त रवैये पर चैनल ने अपनी गलती मानते हुए एक पत्र आशीष राय को भेजकर 14 मई को दिन के समय अश्लील विज्ञापन दिखाने के लिए माफी मांगी। हालांकि चैनल ने आशीष राय के इस आरोप से इनकार किया कि चैनल पर दिन के समय अक्सर फिल्मों के बीच-बीच में अश्लील विज्ञापन दिखाए जाते हैं। अपने इस आरोप के समर्थन में तथ्य के रूप में आपने (आशीष राय ने) ऐसे अन्य अश्लील विज्ञापनों की सूची भी नहीं दी है। चैनल के निदेशक मनीष शाह की ओऱ से लिखे इस पत्र में कहा गया कि हम (चैनल) दिन के समय ऐसे विज्ञापन के प्रसारण की चूक के लिए माफी मांगते हैं, और आइन्दा ऐसा न होने का आश्वासन भी देते हैं। यही नहीं, चैनल ने माफीमाने का प्रसारण भी किया, जिसे 7 जून को 3 बार और अगले दिन 8 जून को नौ बार 32-32 सेकेंड के लिए दिखाया।

फिलहाल इस पूरे मामले में कलचुरी समाज के युवा सामाजिक कार्यकर्ता आशीष राय की जागरूकता की हर कोई सराहना कर रहा है। उनका कहना है कि युवाओं का इस तरह जागरूक होना, समाज के अच्छे भविष्य के संकेत हैं। वहीं आशीष राय का कहना है कि उनकी शिकायत पर भारत सरकार द्वारा जो सख्ती दिखाई गई, वह अन्य चैनलों के लिए भी कड़ी चेतावनी है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video