November 25, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

जयपुरः श्री शिवचरण हाडा की धर्मपत्नी श्रीमती इंदुबाला का निधन; चार वर्षों से थीं कोमा में; शवयात्रा 13 अगस्त को सुबह 9 बजे

जयपुर।
जाने-माने शिक्षाविद एवं समाजसेवी श्री शिवचरण हाडा की धर्मपत्नी श्रीमती इंदुबाला हाडा नहीं रहीं। वह 71 वर्ष की थीं और बीते चार वर्षों से कोमा में थीं। तीन दिन पूर्व उनकी तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हें जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें वेंटिलेटर पर ले लिया। गत रविवार,11 अगस्त की रात को उनका निधन हो गया। उनके निधन के समाचार से कलचुरी कलार समाज में शोक की लहर दौड़ गई। कई राष्ट्रीय, प्रदेश औऱ स्थानीय स्तर के सामाजिक संगठनों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्रीमती इंदुबाला हाडा की शवयात्रा मंगलवार दिनांक 13.08.2024 को सुबह नौ बजे टोंक रोड पर सरस्वती कालोनी स्थित उनके निवास से लालकोठी मोक्षधाम (विधानसभा के निकट) के लिए प्रस्थान करेगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्री हाडा की एक पुत्री विदेश में रहती हैं, जिनके आगमन की प्रतीक्षा के चलते अंतिम संस्कार को एक दिन विलंब करना पड़ा है। 12 अगस्त की शाम को उनके जयपुर पहुंचने की संभावना है। जयपुर के नामी चिकित्सक रहे स्व. डा. सीताराम साहीवाल की पुत्री श्रीमती इंदुबाला हाडा बहुत धार्मिक विचारों की सेवाभावी और संस्कारवान महिला थीं जिन्होंने 54 वर्ष के वैवाहिक में हर सुख-दुख में पति का साथ दिया। घर औऱ बच्चों की पूरी जिम्मेदारी संभालने के साथ ही वह श्री हाडा के सामाजिक सेवा के कार्यों में भी कंधे से कंधा मिलाकर साथ देती रहीं।
श्रीमती इंदुबाला हाडा नौ वर्ष पूर्व डिमेंशिया जैसी बीमारी से पीड़ित हो गई थीं और चार वर्ष पूर्व इसी बीमारी के चलते कोमा में चली गईं। बीते चार वर्षों के दौरान श्री शिवचरण हाडा ने उनकी सेवा-सुश्रुषा में कोई कमी नहीं रखी। उनके स्नान, साफ-सफाई के लिए एक परमानेंट नर्सिंग हैल्प उनके पास रहती थीं। श्री हाडा नियमित उनकी दवाओं आदि का ख्याल रखते थे। किसी सामाजिक कार्यक्रम में बाहर जाना जरूरी होता तो अपने किसी बेटे, बहू या बेटी की जिम्मेदारी देकर जाते थे और जल्द से जल्द लौटने की कोशिश करते थे। बीते दिनों भोपाल में अखिल भारतीयवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा के स्थापना दिवस समारोह में वह श्री जयनारायण चौकसे के विशेष निमंत्रण पर पहुंचे थे और कार्यक्रम समाप्त होते ही जयपुर लौट गए थे। झांसी में गत दिवस हुई अखिल भारतीय जायसवाल समवर्गीय महासभा की बैठक में भी उन्हें जाना था लेकिन पत्नी की गंभीर स्थिति के चलते जा नहीं सके, औऱ इसी रात फोर्टिस अस्पताल में श्री हाडा की दुखद आशंका सही साबित हो गई। श्रीमती इंदुबाला हाडा को बचाया नहीं जा सका।
शोकाकुल परिवारः-
श्री शिवचरण हाडा (पति)
दुष्यंत-सुमन, हेमंत-नेहा, प्रशांत-सोनल (पुत्र-पुत्रवधु)
शशि-जितेंद्र, अर्चना-सुनील (पुत्री-दामाद)
अभिराज,कियान (पौत्र), स्नेहा, प्रियांजलि (पौत्री)
शुभम-संघमित्रा (दोहित्र-वधु), कार्तिकेय, देव (दौहित्र)
एवं समस्त हाडा परिवार।
निवासः- बी-5, सरस्वती कालोनी, टोंक फाटक पुलिया के पास, नियर रजत ज्वैलर्स, टोंक रोड, जयपुर (राजस्थान)।
संपर्कः-9352444700 (शिवचरण हाडा)

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video