—–परिवार की ओर से शोक संदेश—–
विदीर्ण हृदय से सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय पुत्र सागर राय का लगभग 26 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन गत शुक्रवार, दिनांक 06.09.2014 को हो गया है। इससे पूर्व दिनांक 18.09.204 को इसी हादसे में मेरे छोटे पुत्र श्री ऋषि राय भी चल बसे थे। दोनों लालों की रस्म उठावनी एवं श्रद्धांजलि सभा सोमवार, दिनांक 09.09.2024 को सायं 4 से 5 बजे लक्ष्मी गार्डन, इलाईट-सीपरी रोड, सिविल लाइन, झांसी पर होगी।
शोकाकुलः-
रजनी-राजकुमार राय (माता-पिता)
मीरा-रवींद्र राय ‘मऊरानीपुर’, ऊषा-श्याम बिहारी राय ‘छतरपुर’ (बुआ-फूफाजी)
रितु-विकास जायसवाल ‘ग्वालियर’, शीतल-करन हाडा ‘जयपुर’ (बहन-बहनोई)
कृष्ण कुमार राय (ताऊजी), विनोद राय-सुनीता राय, प्रमोद राय ‘बरुआसागर’-बबली राय (ताऊ-ताई)
सुलभ राय, सौरभ राय, अंकित राय, कपिल राय, अर्पित राय (कजिन)
एवं समस्त राय परिवार।
निवासः- एन-2, रसबहार कालोनी, सीपरी बाजार, झांसी
संपर्कः-9893831600; 9926167960
समाचार
झांसीः राय परिवार के दोनों पुत्रों की ‘उठावनी एवं श्रद्धांजलि सभा’ 9 सितंबर को सायं 4 से 5 बजे
- by admin
- September 8, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1 year ago









Leave feedback about this