August 5, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आगराः श्रीमती पदमा शिवहरे की उठावनी 13 सितंबर को अपराह्न 3 से 4 बजे

—–परिवार की ओर से शोक संदेश—–

बहुत दुःखी हृदय से सूचित किया जा रहा है कि मेरी धर्मपत्नी श्रीमती पदमा शिवहरे बुधवार, 11 जुलाई 2024 को स्वर्गवासी हो गई हैं। उनकी उठावनी शुक्रवार, 13 सितंबर 2024 को अपराह्न 3 से 4 बजे अग्रवन (भूतल), वाटर वर्क्स चौराहा, आगरा में होगी।
शोकाकुलः-
कमल कुमार शिवहरे ‘फिरोजाबाद वाले’ (पति)
रिषभ शिवहरे-आकृति शिवहरे (पुत्र-पुत्रवधु)
प्रियंका-अभिषेक शिवहरे, प्रगति-वरुण शिवहरे, प्रतीक्षा-विपुल शर्मा (पुत्री-दामाद)
रघु (नाती), उत्कर्ष एवं रुद्रांश (धेवते), आर्या (धेवती)
उमा देवी गुप्ता पत्नी स्व. श्री प्रमोद कुमार गुप्ता (जेठानी)
रामकुमार गुप्ता ‘रामू’-रेनू, सौरभ गुप्ता-भावना, गोपाल गुप्ता-शिल्पी (भतीजे-बहू)
एवं समस्त परिवार।
निवासः-507-एच ब्लॉक, नील फ्लोरेंस (भावना एस्टेट के निकट), सिकंदरा, आगरा।
संपर्कः-9412723094; 9958856087;

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शिक्षा/करियर, समाचार

    मुंबई में नींबू-पानी बेचने वाले की होनहार बेटी का

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने