आगरा।
आगरा मे शिवहरे युवाओं के सामाजिक संगठन ‘शिवहरे समाज एकता परिषद’ ने बीते रोज बैठक कर आगामी 4 जुलाई को आयोजित ‘रक्तदान शिविर’ को सफल बनाने के लिए तैयारियां की समीक्षा की। बैठक में कहा गया है कि परिषद के संस्थापक-अध्यक्ष स्व. श्री अतुल शिवहरे की प्रथम पुण्यतिथि पर समर्पण ब्लड बैंक में होने वाले इस पुण्य-आयोजन में समाज की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी पदाधिकारी व सदस्य अपने-अपने स्तर से लोगों से संपर्क कर रहे हैं। खास बात यह है कि इसे लेकर परिषद को शिवहरे समाज की ओर से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रियाएं प्राप्त हो रही है।

परिषद के संस्थापक संयोजक श्री अमित शिवहरे ने शिवहरेवाणी को यह जानकारी देते हुए बताया कि परिषद का प्रतिनिधिमंडल शिवहरे समाज के सभी संगठनों से प्रमुखों से मिल रहा है। इस क्रम में परिषद ने बीते रोज विधायक (एमएलसी) श्री विजय शिवहरे से मुलाकात कर उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। श्री विजय शिवहरे ने इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए परिषद के पदाधिकारियों की जमकर हौसला अफजाई की। विधायकजी ने कहा कि आगरा में शिवहरे समाज के किसी संगठन की ओर से पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो अपने आप में बहुत सराहनीय पहल है। उन्होंने भरोसा जताया कि यह शिविर न केवल रक्तदान के क्षेत्र में कीर्तिमान रचेगा, बल्कि सामाजिक सेवा के प्रति समाज में नई जागरूकता का संचार करेगा। विधायक श्री विजय शिवहरे ने आगामी सहस्रबाहु जन्मोत्सव पर शिवहरे समाज की ओर से एक रक्तदान शिविर आयोजित करने का विचार रखा।

परिषद का एक प्रतिनिधिमंड़ल समाज की धरोहर राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता से भी मिला। श्री अरविंद गुप्ता ने स्व. श्री अतुल शिवहरे के सेवा कार्यों का स्मरण करते हुए उनकी पुण्यतिथि पर इस पुण्य-कार्य के आयोजन के लिए परिषद को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि स्व. श्री अतुल शिवहरे नियमित रूप से रक्तदान किया करते थे, इसीलिए उनकी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर से बेहतर कुछ हो भी नहीं सकता था। परिषद ने शिवहरे समाज समिति फिरोजाबाद के अध्यक्ष श्री कमल गुप्ता एडवोकेट से भी भेंट की। श्री कमल गुप्ता एडवोकेट ने इस आयोजन को सेवा, मित्रता औऱ सम्मान की मिसाल बताते हुए इसकी सराहना की। परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में शिवहरे महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती आरती शिवहरे से भी मिला, और महिलाओं की भागीदारी का आग्रह किया।

परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हिमांशु शिवहरे ने बताया कि आने वाले दिनों में परिषद का प्रतिनिधिमंडल दाऊजी मंदिर समिति, शिवहरे सशक्त महिला समिति समेत शिवहरे समाज के सभी सामाजिक संगठनों के अध्यक्षों से मिलेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता ने बताया कि रक्तदान शिविर में शिवहरे समाज के समाज के साथ ही उनके मित्रगण और वे सब लोग भागीदारी करने वाले हैं जो किसी न किसी रूप में उनसे जुड़े थे। महासचिव श्री अंकुर गुप्ता ने बताया कि रक्तदान शिविर को लेकर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, और अब तक 25 से अधिक शिवहरे समाजबंधुओं लोगों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान के लिए अपने नाम दर्ज करा चुके हैं। राधाकृष्ण मंदिर में हुई इस बैठक में कोषाध्यक्ष श्री वरुण गुप्ता एडवोकेट, श्री अंकित शिवहरे, श्री पंकज शिवहरे और श्री विवेक शिवहरे उपस्थित रहे।
Leave feedback about this