September 12, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

11वीं पुण्य-तिथि: स्व. श्री कामता प्रसाद साहू ‘उदित’

श्रद्धांजलि
स्व. श्री कामता प्रसाद साहू ‘उदित’
पुत्र स्व. श्री कन्हैयालाल शिवहरे
पुण्यतिथिः 12.09.2014

यतः मूलम् नरः पश्येत् प्रादुर्भावम् इह आत्मनः।
कथम तस्मिन् न वर्तेत प्रत्यक्षे सति दैवते।।

अर्थात् जब मनुष्य की स्वयं की उत्पत्ति के मूल में ही पिता हैं तब वह पिता के रूप में विद्यमान साक्षात भगवान को क्यों नहीं पूजता है।
11 वर्ष पूर्व आज ही के दिन आप हमें छोड़कर गए थे, लेकिन आपकी बातें और आपकी यादें आज भी हमें आत्मबल प्रदान करती हैं, हमारा मार्गदर्शन करती हैं। हमारी भाषा, विचार, आदर्श, दृष्टिकोण…सब आप ही की संपदा है जिन्हें आपने बड़े अध्ययन और अनुभवों से अर्जित किया। आपकी 11वीं पुण्यतिथि पर हम सब आपके ईश्वरीय कृपामयी पवित्र चरणों को बारम्बार नमन करते हैं।
श्रद्धावनतः-
सीमन्त साहू-सरोजनी, सोम साहू-अमन (पुत्र-पुत्रवधु)
संदीपिका-शिवकुमार गुप्ता, संगीतिका-राजेश गुप्ता (पुत्री-दामाद), सान्त्वना (पुत्री)
दिगन्त-गुरलीन (पौत्र-वधु), यश, भुवन (पौत्र), आद्या (पौत्री)
शिवांशु-शिल्पी, संदीपन-देव्यानी, प्रियम-सृष्टि (धेवते-वधु)
इशिका-क्षितिज, भूमिका-आदित्य, पिंकी-मोहित (धेवती-दामाद), अनन्या (धेवती)।
एवं समस्त ‘शिवहरेवाणी’ परिवार।
निवासः डी-30. न्यू आगरा, आगरा।
संपर्कः 7983676633; 8218069962

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video