इंदौर।
जी टीवी पर ‘ज़िंदगी की महक’ सीरियल की महक और कलर्स चैनल के धारावाहिक ‘बहू-बेगम’ की नूर अब टीवी स्क्रीन पर नए अवतार में नजर आएंगी। जी हां, लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस समीक्षा जायसवाल दबंग टीवी पर आज 13 अगस्त से शुरू हो रहे सीरियल कंट्रोल-रूम में एसीपी सुगंधा सिंह के किरदार कर रही हैं, जो इस सीरियल का मुख्य पात्र हैं।
.jpg)
.jpg)
इंदौर निवासी बैटरी व्यवसायी श्री मिलिंद जायसवाल एवं फैशन डिजाइनर व बुटीक संचालिका श्रीमती राजश्री जायसवाल की पुत्री समीक्षा जायसवाल एक लेडी सुपर कॉप के रूप में दर्शकों को कितना प्रभावित करेंगी, यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन सीरियल के ट्रेलर्स से साफ है कि समीक्षा ने एक मंझी हुई अभिनेत्री की तरह भूमिका के साथ पूरा न्याय किया है। श्री मिलिंद जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि समीक्षा के साथ हम भी इस सीरियल को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि अभी तक उसने डेली सोप में संस्कारी बहू के किरदार निभाए हैं, कंट्रोल रूप में एसपीसी सुगंधा सिंह का किरदार ‘महक’ और ‘नूर’ के किरदारों से बिल्कुल अपोजिट हैं, इसीलिए उनके लिए यह एक चुनौती भी है। दबगं टीवी पर 13 अगस्त से शुरू हो रहा यह शो हर शनिवार और रविवार रात 10 से 11 बजे प्रसारित होगा।


इंदौर में प्रिकांको कालोनी निवासी श्री मिलिंद जायसवाल एक्साइड बैटरी एवं इनवर्टर के डीलर हैं। समीक्षा उनकी बड़ी बेटी है, छोटी बेटी पंखुरी जायसवाल मुंबई में केजे सुमय्या कालेज से एमबीए कर रही है। श्री मिलिंद जायसवाल ने बताया कि समीक्षा ने इंदौर यूनीवर्सिटी से ही इलेक्ट्रॉनिक मल्टीमीडिया से ग्रेजुएशन किया। लेकिन, वह शुरू से ही अभिनय के क्षेत्र में जाना जाती थी इसीलिए ग्रेजुएशन करने के बाद उसने थियेटर ज्वाइन कर लिया। समीक्षा के अंदर शुरू से ही गजब का आत्मविश्वास था। थियेटर के दौरान उसके पास टीवी पर काम करने के कई ऑफऱ आए लेकिन वह तब तक ठुकराती रही जब तक उसे अपने मन की सशक्त भूमिका नहीं मिली।
2016 में समीक्षा को जी टीवी चैनल के धारावाहिक ‘जिंदगी की महक’ में महक की मुख्य भूमिका में काम करने का मौका मिला। महक की भूमिका में समीक्षा ने अपने शानदार अभियन से घर-घर में लोकप्रियता हासिल की। दो वर्ष इस सीरियल में काम करने के दौरान ‘महक’ उसकी पहचान बन गई। समीक्षा ने अपने अगले सीरियल में भी अभिनय का ऐसा ही जादू बिखेरा। कलर्स टीवी पर प्रसारित हुए सीरियल ‘बहू-बेगम’ (2019-2020) में समीक्षा ‘नूर’ की मुख्य भूमिका में थीं।
Leave feedback about this