आगरा।
बीते दिनों सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कलचुरी (शिवहरे, जायसवाल, राय समेत सभी वर्ग) समाज के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। आगरा में सुश्री सोनाक्षी गुप्ता (शिवहरे) ने 12वीं की परीक्षा में 95.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार को गौरवान्वित किया है, वहीं वंश गुप्ता (शिवहरे) ने 10वीं में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी मेधा का प्रदर्शन किया।
कमलानगर स्थित सुमित राहुल गोयल मैमोरियल स्कूल की 12वीं की छात्रा सुश्री सोनाक्षी गुप्ता ने कॉमर्स वर्ग में 95.5 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने स्कूल में सर्वश्रेष्ठ रैंक हासिल की है। सोनाक्षी ने एंटरप्रियन्योरशिप में 99, बिजनेस स्टडीज में 98, एकाउंटेंसी में 95, इंग्लिश में 96 और इकोनॉमिक्स में 85 अंक प्राप्त किए। मार्केटिंग (ऑप्शनल सब्जेक्ट) में शत प्रतिशत यानी पूरे 100 अंक हासिल किए हैं। ट्रांसयमुना कालोनी निवासी कारोबारी श्री रजनीश आनंद गुप्ता एवं श्रीमती पूनम गुप्ता की होनहार पुत्री सोनाक्षी भविष्य में सीए बनना चाहती है। बता दें कि सुश्री सोनाक्षी गुप्ता दाऊजी मंदिर समिति के संरक्षक श्री सियाराम शिवहरे एडवोकेट की धेवती हैं।
वहीं शास्त्रीपुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के 10वीं के छात्र वंश गुप्ता ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वंश ने मैथ्स में 98, साइंस में 95, सोशल साइंस में 95 और इंग्लिश में 90 अंक प्राप्त किए हैं। वंश को अफसोस कि हिन्दी में वह अच्छा स्कोर नहीं कर पाया और केवल 77 अंक मिले। ट्रांसयमुना कालोनी निवासी कारोबारी श्री अवनीश गुप्ता और श्रीमती शालिनी गुप्ता के पुत्र वंश गुप्ता इंजीनियर बनना चाहते हैं, और इंटरमीडियेट से ही इसकी तैयारी शुरू करने वाले हैं। आपको बता दें कि वंश गुप्ता प्रतिष्ठित शासकीय ठेकेदार श्री महेशचंद्र गुप्ता के पौत्र हैं।
कॉमर्स स्टूडेंट अर्व गुप्ता (शिवहरे) को 95 प्रतिशत अंक
नोएडा में सेक्टर-168 स्थित शिव नाडर स्कूल में 12वीं के कॉमर्स स्टूडेंट अर्व गुप्ता (शिवहरे) ने 12वीं के साइंस स्टूडेंट अर्व गुप्ता (शिवहरे) ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अर्व गुप्ता ने एकाउंटेंसी में 98, इकोनॉमिक्स में 97, बिजनेस स्टडीज में 96, इंग्लिश में 98 और एपलाइड मैथमेटिक्स में 87 अंक प्राप्त किए हैं। गाजियाबाद निवासी एकेडमिशियन श्री नम्र गुप्ता एवं श्रीमती अंशु रात्रा के पुत्र अर्व गुप्ता सीए बनना चाहते हैं। बता दें कि अर्व गुप्ता के दादाजी श्री नवल किशोर गुप्ता बांदा में समाजवादी पार्टी के जाने-माने नेता हैं, और 2002 में उन्होंने सपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। अर्व गुप्ता की दादी श्रीमती अरुणा गुप्ता आगरा में कांग्रेस के नेता रहे स्व. श्री गिरीशचंद्र शिवहरे की पुत्री हैं।
सम्मानित होंगे होनहार, इन नंबरों पर भेजे प्रविष्टियां
सभी जानते हैं कि शिवहरेवाणी और शिवहरे समाज एकता परिषद के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाता है। परिषद के संयोजक अमित शिवहरे एवं अध्यक्ष अंशुल शिवहरे ने तीनों बोर्ड (सीबीएसई, आईसीएसई एवं यूपी बोर्ड) परीक्षाओं में शानदार सफलता अर्जित करने वाले आगरा और फिरोजाबाद के होनहार बच्चों से प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों का परिचय शिवहरेवाणी पर प्रकाशित किया जाएगा। ऐसे बच्चे अपनी अंकतालिका 8218069962 पर या 9760885433 अथवा 9045570584 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।









Leave feedback about this