आगरा।
मां दुर्गा स्वयं एक नारी हैं, इसलिए नारी का सम्मान करना चाहिए। जो नारी का सम्मान करते हैं, मां दुर्गा उन पर कृपा बरसाती हैं। आगरा में शिवहरे महिला समिति ने इस संदेश के साथ गुप्त नवरात्र के पावन वर्व की शुभ शुरुआत की। इस दौरान सदस्य महिलाओं को तुलसी का पौधा भी वितरित किया।
मौका था शिवहरे महिला समिति की मासिक मीट का, जिसका आयोजन श्रीमती राजकुमारी गुप्ता (पत्नी स्व. श्री गोपाल बाबू गुप्ता) एवं उनकी पुत्रवधु श्रीमती रुचि किशन गुप्ता की ओर से किया गया था। सिकंदरा-बोदला रोड स्थित ‘दा नंबरदार्स रेस्त्रां’ में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती रुचि गुप्ता ने बताया कि साल मे चार नवरात्र होते हैं, शारदीय और चैत्र नवरात्र तो सबको पता होगा लेकिन संभवतः कम ही लोग जानते होंगे कि साल में दो गुप्त नवरात्र भी होते हैं जो माघ और आषाड़ में पड़ती है। गुप्त नवरात्रि में मातारानी की पूजा प्रत्यक्ष नवरात्र में की गई पूजा से अधिक फलदायी सिद्ध होती है लेकिन यह पूजा गोपनीय होनी चाहिए। इन नौ दिनों में शाम को तुलसी माता पर दीपक जलाने के विशेष लाभ होते हैं, इसीलिए समिति की सभी महिलाओं को तुलसी का पौधा देने का निर्णय उन्होंने लिया। कार्यक्रम में महिलाओं ने गेम्स खेले और खूब मनोरंजन किया। स्वादिष्ट व्यंजनों की दावत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम में आरती शिवहरे, रेनू शिवहरे, पूजा शिवहरे गोस्वामी, निगम शिवहरे, सुमनलता शिवहरे, मंजू शिवहरे, रिचा अग्रवाल, सपना, अंशु, शिवा, हेमलता, अन्नू, सविता, कल्पना समेत सभी सदस्य महिलाएं शामिल हुईं।
वुमन पॉवर
आगराः गुप्त नवरात्र पर शिवहरे महिलाओं को गिफ्ट किए तुलसी के पौधे; शिवहरे महिला समिति की मासिक मीट
- by admin
- July 7, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 4 months ago
Leave feedback about this