आगरा।
आगरा में शिवहरे महिलाओं ने खुशी, प्रेम और सौभाग्य के प्रतीक हरे रंग से ‘हरियाली तीज’ को सेलिब्रेट किया। हंसी-खुशी और उत्साह से भरपूर माहौल में महिलाओं के बीच अभिरुचियों की स्पर्धाएं हुईं जिसमें विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए। इस दौरान आगरा में 19 नवंबर को होने वाले स्वजातीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन को लेकर जानकारी भी दी गई।
होटल मोती पैलेस के हॉल में आयोजित शिवहरे महिला समिति के हरियाली तीज सेलिब्रेशन में वैसे तो कोई ड्रेस कोड नहीं था लेकिन ज्यादातर महिलाओं ने हरे रंग की पोशाक में ही भागीदारी की। इस हरियाली छटा में तीज क्वीन स्पर्धा हुई जिसमें निर्णय करने में विशेष आमंत्रित जजेज को खासी मुश्किल पेश आईं। कोई महिला किसी से कम नहीं थी। काफी सोच-विचार के बाद निर्णय रूचि गुप्ता के पक्ष में गया। रूबी शिवहरे प्रथम रनरअप और अंजलि द्वितीय रनरअप रहीं। इसी तरह स्वीट डिश मेकिंग कंप्टीशन में सितेश शिवहरे ने बाजी मारी। समीक्षा शिवहरे दूसरे और अंजना शिवहरे तीसरे स्थान पर रहीं। नृत्य स्पर्धा में शिवा जायसवाल प्रथम स्थान पर रहीं। आरती शिवहरे को द्वितीय और रेनू शिवहरे को तृतीय पुरस्कार मिला। सभी महिलाएं जजेज रीना सिंह और रेखा गुप्ता के निर्णयों से पूरी तरह संतुष्ट नजर आईं। समिति की ओऱ से जजेज को सम्मानित किया गया।
https://www.shivharevaani.com/dist/Shivharevaani-Sammelan-form.pdf
इसके बाद भोलेनाथ और पार्वती के स्वरूपों के नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। महिलाओं ने स्वरूपों के साथ जमकर नृत्य किया। महिला समिति की अध्यक्ष आरती शिवहरे ने शिवहरेवाणी और शिवहरे समाज आगरा की ओर से आगामी 19 नवंबर को सूरसदन में होने वाले स्वजातीय परिचय सम्मेलन की विस्तार से जानकारी देते हुए सभी से अपने परिवार या अपनी रिश्तेदारी में विवाहयोग्य बच्चों के बायोडेटा उपलब्ध कराने की अपील की। संयोजक पूजा और रेनू शिवहरे ने कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संभालीं।
इस दौरान शोभा, राधा, शालिनी, अंशु, ममता, रेखा, समीक्षा, रश्मि, अर्चना, सपना, कमलेश, आरती, अनुराधा, अनीता, गुड्डी, पिंकी, राजकुमारी, रुचि, मनीषा, सुनीता, सोनिया, सुचेता, हेमा, निगम अंजलि, रागिनी निधि, नेहा, चित्रांशी, प्रियंका, सविता, शिवा, गुड्डी, कल्पना पिंकी, नीलम, नमिता, अनुराधा, सितेश, शैली, रिचा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Leave feedback about this