May 15, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर

22 साल की उम्र में ही बड़ी अफसर बन गई नूरपुर की अनुष्का कर्णवाल; यूपीएससी परीक्षा के पहले ही प्रयास में 435वीं रैंक;

नूरपुर (बिजनौर)।
बिजनौर के नूरपुर की बेटी अनुष्का कर्णवाल ने यूपीएससी परीक्षा-2023 में शानदार सफलता से परिवार और समाज का नाम रोशन किया है। अनुष्का ने पहले ही प्रयास में 435वीं रैंक हासिल की है। बीते रोज परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद से नूरपुर में एडवोकेट नरेश कुमार कर्णवाल के मोहल्ला कबीरनगर स्थित घर पर बेटी की सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। कलाल समाज के विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुपों पर भी अनुष्का को बधाइयां दी जा रही हैं।

22 वर्षीय अनुष्का कर्णवाल ने धामपुर के सेंटमेरीज कालेज से प्रारंभिक प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा प्राप्त की। वह हमेशा टॉपर स्टूडेंट रही। 2017 में उसने दसवीं क्लास में कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। औऱ, 2019 में बारहवीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उसने फिर कालेज टॉप किया था। इसके बाद अनुष्का ने दिल्ली के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कालेज से अर्थशास्त्र से बीए ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की और फिर दिल्ली में ही एक कोचिंग ज्वाइन कर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। यह अनुष्का की एक साल की सघन तैयारी का ही सुफल है कि उसने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की।

एडवोकेट नरेश कुमार कर्णवाल ने बताया कि अनुष्का उनकी तीन बेटियों में बीच की है। उसने शुरू से ही यूपीएससी को अपना लक्ष्य बनाया था। दिन में 12 से 14 घंटे तक पढ़ाई करना उसके रुटीन में था। वहीं अनुष्का अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देती है। अनुष्का ने बताया कि मम्मी (श्रीमती शालिनी कर्णवाल) ने हमेशा उसे हौसला दिया और अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित करती रहीं। अनुष्का का किसी भी विभाग में बड़ा अफसर बनना तो अब तय है लेकिन उसका लक्ष्य आईएएस अफसर बनने का है, लिहाजा आगे भी यूपीएससी की परीक्षा देती रहेंगी।

अनुष्का की मां श्रीमती शालिनी कर्णवाल भी बिटिया की सफलता पर बेहद खुश हैं। वह इसे जीवन की सबसे बड़ी खुशनसीबी मानती हैं कि ईश्वर ने उन्हें तीन होनहार बेटियों से नवाजा है। बड़ी बेटी आस्था कर्णवाल ने देहरादून स्थित ग्राफिकइरा से बीटेक करने के बाद गेट परीक्षा में आलइंडिया 138वीं रैंक हासिल की थी। आस्था आईआईटी दिल्ली से एमटेक (बायोटैक्नोलॉजी) कर रही है। वहीं छोटी बेटी परी कर्णवाल हाईस्कूल में है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video