December 3, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर समाचार

बच्चों ने बढ़ाया मान तो बड़ों ने किया सम्मान; झांसी में कलचुरी कलार समाज के 36 मेधावी बच्चों का उनके अभिभावकों संग सम्मान

झांसी। 
झांसी में कलचुरी कलार समाज के मेधावी बच्चे अपने बड़ों के हाथों से सम्मानित होकर फूले न समाए। खास बात यह है कि बच्चों के साथ उनके अभिभावकों का भी मंच पर सम्मान किया गया। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों, सदस्यों और वरिष्ठ समाजसेवियों समेत 112 लोगों को भी सम्मानित किया गया। 
मौका था कलचुरी कलार सर्ववर्गीय समाज, झांसी के तत्वावधान में बीते रोज पैराडाइज गार्डन में हुए मेधावी छात्र सम्मान समारोह का। कलचुरी कलार सर्ववर्गीय समाज झांसी के अध्यक्ष श्री हृदेश राय की अध्यक्षता में हुए समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र राय एवं विशिष्ट अतिथियों श्री मदनचंद्र राय, श्री कृष्ण मुरारी राय एवं श्री पुष्पेंद्र राय ने भगवान राजराजेश्वर सहस्रबाहु अर्जुन के चित्र पर तिलक, माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में बीते शैक्षणिक सत्र 2022-23 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडियेट की बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 36 बच्चों को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ माला, मैडल, दुपट्टा और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद संस्था के पदाधिकारियों, सदस्यों और वरिष्ठ समाजसेवियों को माला, मैडल, दुपट्टा और स्मृति-चिह्न से सम्मानित किया गया। 

इंटरमीडियेट के इन बच्चों का हुआ सम्मान
1. सुश्री कशिश राय, 2. सुश्री उर्वशी राय, 3. सुश्री विशाखा राय, 4. रुद्र राय, 5. सुश्री वमिका जायसवाल, 6. प्रथम राय, 7. लकी राय, 8. यश राय, 9. उत्कर्ष राय 
हाईस्कूल के ये बच्चे हुए सम्मानित
1.सुश्री गरिमा राय, 2. कृष्णा राय, 3. राज राय, 4. कार्तिक शिवहरे, 5. सुमित राय, 6. सुश्री प्रज्ञा राय, 7. प्रखर महाजन, 8.हर्ष राय, 9. अभिषेक राय, 10. सुश्री खुशी राय, 11. सुश्री निहारिका राय, 12. सुश्री निमिका राय, 13 ओजस्व महाजन, 14. सुश्री श्रेया शिवहरे, 15. आयुष राय, 16. सुश्री भूमि राय पुत्री श्री संजय राय, 17 सुश्री भूमि राय पुत्री श्री भारत राय, 18. सुश्री नैन्सी राय, 19. प्रफुल्ल कुमार शिवहरे, 20. अनमोल राय, 21. सुश्री हंसिका महाजन, 22. सुश्री अंगिका राय, 23. तनिष्क राय, 24. योगेश राय, 25. कृष्णा शिवहरे, 26. सुश्री वरुनी राय, 27. सुश्री सृष्टि राय

समारोह में सर्वश्री अशोक राय (आसरा), रामकृपाल राय, चतुर्भुज राय, राधे राय, चंद्र प्रकाश राय (बंगरा), गुलजारी लाल राय, रामकिशोर राय एडवोकेट, मधुसूदन शिवहरे, राज बिहारी राय, उमाशंकर राय, रज्जन बाबू राय, राम अवतार राय, अमित राय, अशोक ओमहरे, डा .अमित राय, राममिलन राय, राहुल शिवहरे,  डा.मुकेश शिवहरे, बृजेंद्र राय दिगारा, अनिल राय, रवि राय, आनंद जायसवाल, अतुल राय, रामराजा शिवहरे, विशाल राय, बीके राय माते, संतोष राय, संजय राय, मनोज राय, सुभाष राय, अंकित शिवहरे,  मुकेश राय, रीतेश राय, रामनरेश राय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्री भारभूषण राय ने किया, जबकि रामकुमार महाजन एवं देवेंद्र राय ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video