February 21, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

सुहागनगरी में पहली दफा गूंजे सहस्त्रबाहु अर्जुन के जयकारे

शिवहरे वाणी नेटवर्क
फिरोजाबाद। 
सुहागनगरी के नाम से मशहूर फिरोजाबाद में पहली बार सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव मनाया गया। नवगठित शिवहरे समाज एकता परिषद के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष एडवोकेट कमल गुप्ता ने समाज की एकजुटता पर बल देते हुए आने वाले वर्षों में इस आयोजन को और अधिक भव्यता तथा भागीदारी के साथ मनाने की घोषणा की। 

admin
कोटला चुंगी रोड पर माहेश्वरी गेस्ट हाउस में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। एडवोकेट कमल कमल गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में भगवान सहस्त्रबाहु की महिमा पर प्रकाश डाला। उनहोंने कहा कि फिरोजाबाद में पहली बार शिवहरे समाज का संगठन बना है और पूरी टीम युवाओं की है। संगठन के संरक्षकगणों के सहयोग से इस संगठन को और मजबूती प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में फिरोजाबाद जिले के अन्य नगरों जैसे शिकोहाबाद फिरोजाबाद, जसराना आदि में संगठन का विस्तार किया जाएगा। संगठन के बैनर तले भविष्य में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। प्रयास है कि इस साल एक कन्या के विवाह के साथ इसका श्रीगणेश किया जाएगा। 

admin
परिषद के महासचिव मनोज गुप्ता ने कहा कि परिषद का गठन फिरोजाबाद में समाज के एकजुट करने की दिशा में पहला मजबूत कदम है। उन्होंने कहा कि जब हम बच्चों के सर्टिफिकेट बनवाने के लिए लाइन में लगते हैं, तो खुद को कलार बताने में हिटक कैसी। कलार ही हमारी पहचान है और यही पहचान हमें मजबूती प्रदान करेगी।

admin
कोषाध्यक्ष सोनू शिवहरे ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। कुशल संचालन सुगम शिवहरे ने किया। कार्यक्रम में कृष्ण कुमार गुप्ता एडवोकेट, संजीव गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, सुशील कुमार गुप्ता, लालता प्रसाद, देवेंद्र कुमार, विनोद कुमार शिवहरे (नारखी), विनोद कुमार (कोटला), देवेंद्र कुमार, मानिक लाल, योगेंद्र कुमार, राजकुमार गुप्ता, हिमांशु शिवहरे, सुशील शिवहरे, विनोद कुमार शिवहरे (सिरसागंज), अनिल कुमार, ललतेश गुप्ता (अन्नू) और गोपाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे। 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    शिवहरे गारमेंट्स पर 4 दिन से चल रही आयकर

    समाचार

    ठंडे जल ने आस्था को दी गर्माहट..कैला देवी मंदिर

    समाचार

    हे गणपति..इन बुद्धिहीनों को माफ करना

    समाचार

    कोरोनावायरस….आगरा के बाद फिरोजाबाद में भी होली मिलन समारोह