शिवहरे वाणी नेटवर्क
फिरोजाबाद।
फिरोजाबाद शहर के कपड़ा कारोबारी सुनील शिवहरे के प्रतिष्ठानों पर पिछले चार दिनों से आयकर विभाग की टीम डेरा डाले हुए लेकिन कार्रवाई अब तक पूरी नहीं हुई है। इसे लेकर रविवार (3 मार्च) को सुनील शिवहरे और उनके परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने आयकर टीम पर अवैध उगाही का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले को शांत कराया। समाचार लिखे जाने तक आयकर टीम ने अभी तक अवैध आय का कोई आंकड़ा पेश नहीं किया है।
फिरोजाबाद में कोटला चुंगी स्थित लहरी कपाउंड निवासी सुनील शिवहरे के फिरोजाबाद में शिवहरे गारमेंट्स के नाम से शास्त्री मार्केट स्थित दो शोरूम हैं। हाल ही उन्होंने जलेसर रोड स्थित ऑर्चिड मॉल के पूरी तीसरी मंजिल पर भी अपना एक शोरूम चालू किया है। । लहरी कंपाउंड में ही उनका गोदाम है।
बीते गुरुवार को आयकर टीम ने सुनील शिवहरे के इन सभी प्रतिष्ठानों पर एकसाथ छापे मारे थे। सुनील शिवहरे का आरोप है कि आयकर टीम उनके प्रतिष्ठानों पर गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और आज रविवार को भी डेरा डाले हुए है। उनका कहना है कि आयकर विभाग के अफसर जबरन दबाव बनाकर अवैध उगाही करना चाह रहे हैं। चार दिन से कर्मचारियों को खाने पीने एवं प्रसाधन तक के लिए नहीं जाने दिया। उनका कहना है कि यह हाल तब है, जबकि वे आयकर टीम का पूरा सहयोग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी प्रताड़ित करने में जुटे हैं।
रविवार दोपहर को को उस समय हंगामा हो गया, जब परिवार के अन्य लोगों के साथ ही अन्य कारोबारी भी शोरूम में पहुंचे और आयकर टीम से उलझ गए। इस दौरान आयकर टीम के साथ खींचतान भी हुई। परिवार की महिलाओं ने भी आयकर की कार्रवाई का विरोध किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह कारोबारी और उसके परिजनों को शांत कराया।
फिलहाल आयकर टीम ने शिवहरे गारमेंट्स की आय का कोई ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया है। लेकिन, आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर कारोबारियों मे असंतोष है।
Leave feedback about this