November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

आगरा में 19 नवंबर को होने वाले परिचय सम्मेलन को लेकर समाज में उत्साह; कलचुरी कलार महासभा ग्वालियर ने पर्चे बंटवाएं; दैनिक हिंदुस्तान ने छापा विज्ञापन; आगरा ने जताया आभार

आगरा।
आज से ठीक एक महीने बाद आगरा में 19 नवंबर को सूरसदन में विवाहयोग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां अब अंतिम पड़ाव में हैं। शिवहरे समाज आगरा के तत्वावधान में होने वाले इस आयोजन को लेकर आगरा और आगरा के बाहर आसपास के शहरों में स्वजातीय समाजबंधुओं ने खासा उत्साह प्रदर्शित किया है। कलचुरी कलार महासभा ग्वालियर ने आयोजन के पैंपलेट्स छापकर स्वजातीय बंधुओं के बीच उनका वितरण शुरू कर दिया है, वहीं मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई शहरों से प्रकाशित होने वाले दैनिक समाचार-पत्र ‘हिंदुस्तान एक्सप्रेस’ ने अपनी ओर से चौथाई पेज का विज्ञापन प्रकाशित कर कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण सहयोग किया है। ‘हिंदुस्तान एक्सप्रेस’ के मुख्य संपादक श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे ने बताया कि आयोजन तक कई बार इसका प्रकाशन करेंगे ताकि अधिक से अधिक समाजबंधु आयोजन का लाभ ले सकें।
कार्यक्रम संयोजक ‘शिवहरेवाणी’ के संपादक सोम साहू ने बताया कि कार्यक्रम के लिए आगरा समेत पूरे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, और बिहार-झारखंड तक से विवाहयोग्य युवक-युवतियों के बायोडेटा प्राप्त हो रहे हैं। इन बायोडेटा को संकलित कर उन्हें स्मारिका में प्रकाशित किया जाएगा। स्मारिका का निर्माण शुरू हो गया है। अभिभावक 30 अक्टूबर तक अपने बच्चों के बायोडेटा भेज सकते हैं और इसकी कन्फर्मेशन 8218069962 पर कॉल कर ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अतिथियों को निमंत्रण भेजे जा रहे हैं। अतिथियों की ओर से आगमन की स्वीकृति मिलने के उपरांत उनको ठहराने की तथा अन्य व्यवस्थाएं निर्धारित की जाएगी। सूरसदन में कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाना है। उन्होंने अभिभावकों से बदलते वक्त के साथ कदमताल करते हुए अपने बच्चों को मंच से अपना परिचय देने लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है। सूरसदन में कार्यक्रम के दौरान प्रत्याशियों के पंजीकरण, मंच सहयोग, अभिभावकों को आपस में मिलाने आदि के कार्य में सहयोग के लिए एक महिला टीम का गठन किए जाने की योजना है जिसमें वर्किंग वुमन खासकर टीचर्स और सोशल-वर्क से जुड़ी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इन सब बातों पर व्यापक चर्चाओं और विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग टीमों का गठन करने के लिए जल्द ही एक बैठक की जाएगी जिसकी जानकारी शिवहरेवाणी एवं “परिचय सम्मेलन, आगरा’ व्हाट्सएग्रुप के माध्यम से प्रसारित कर दी जाएगी। 
आयोजन के प्रणेता एवं संरक्षक विधायक श्री विजय शिवहरे का कहना है कि आगरा में यह कोई पहला परिचय सम्मेलन नहीं है। शिवहरे समाज के तीन परिचय सम्मेलन पहले हो चुके हैं और समाज की समुचित भागीदारी से वह हर आयोजन काफी कामयाब रहा था। इस बार दो दशक से भी लंबे अंतराल के बाद परिचय सम्मेलन होने जा रहा है, लिहाजा आगरा के शिवहरे समाज की प्रतिष्ठा भी इससे जुड़ गई है और ऐसे में समाजबंधुओं की व्यापक भागीदारी जरूरी है। उन्होंने आग्रह किया कि आगरा के शिवहरे समाजबंधु स्वतः आगे आते हुए आयोजन समिति से संपर्क कर व्यवस्थाओं में सहयोग की पेशकश कर सकते हैं। उन्होंने कलचुरी कलार महासभा ग्वालियर औऱ दैनिक हिंदुस्तान एक्सप्रेस का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए अन्य स्थानों पर भी स्वजातीय समाज से कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार करने और अपने यहां से अधिकतम विवाहृयोग्य युवक-युवतियों की भागीदारी कराने में सहयोग की अपेक्षा की है। दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे, राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता, समन्वयक श्री केके शिवहरे एवं शिवहरेवाणी के प्रबंधक श्री अविरल गुप्ता ने भी ग्वालियर के कलचुरी समाज और ‘हिंदुस्तान एक्सप्रेस’ के मुख्य संपादक श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे का आभार व्यक्त किया है।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video