April 6, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

विधायक श्री विजय शिवहरे के जन्मदिन पर फैन्स ने किया भोलेनाथ का रुद्राभिषेक; गौसेवा कर हिंदू धर्म व संस्कृति के उत्थान का संकल्प; शाम को कटवाया बर्थडे केक

आगरा।
आगरा-फिरोजाबाद विधान परिषद सीट से विधायक (एमएलसी) श्री विजय शिवहरे को उनके जन्मदिन 12 जुलाई को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इधर विजय शिवहरे फैन्स क्लब के युवा सदस्यों ने इस दिन को अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट किया। युवा भाजपा नेता नीतेश शिवहरे के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों ने सुबह भगवान भोलेनाथ के रुद्राभिषेक कर गौसेवा की। शाम को श्री विजय शिवहरे के कार्यालय पर उनसे केक कटवाया।
बता दें कि भाजपा की प्रदेश इकाई के मंत्री विधायक श्री विजय शिवहरे इन दिनों बिजनौर के चुनाव प्रभारी का दायित्व भी निभा रहे हैं, और ज्यादातर समय बिजनौर में ही रहते हैं। 12 जुलाई को भी वह आगरा में नहीं थे। लिहाजा विजय शिवहरे फैन्स क्लब ने इस बार उनके जन्मदिन को उनकी अनुपस्थिति में ही अलग तरह से सेलिब्रेट किया। सुबह नीतेश शिवहरे के साथ क्लब के अन्य सदस्यों ने पुलिस लाइन स्थित हरिया की बगीची (भारद्वाज आश्रम) में भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया। मंदिर के मंहतों ने मंत्रोच्चार के साथ विधिवत रुद्राभिषेक कराया। रुद्राभिषेक के बाद भारद्वाज आश्रम की गौशाला में गऊमाता को हरा चारा खिलाकर हिंदू धर्म व संस्कृति के उत्थान के साथ ही गौ संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान उपस्थित रहे श्री विजय शिवहरे के पुत्र श्री उमंग शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया। 
शाम को श्री विजय शिवहरे आगरा लौटे तो ईदगाह स्थित उनके कार्यालय पर बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए भाजपा के छोटे-बड़े नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ ही शिवहरे समाजबंधुओं का भी तांता लग गया। दाऊजी मंदिर के उपाध्यक्ष श्री नवनीत शिवहरे एवं शिवहरेवाणी के संपादक श्री सोम साहू ने भी श्री विजय शिवहरे को फूलमाला पहनाकर और बुके देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस शाम श्री विजय शिवहरे ने कार्यकर्ताओं की ओर से लाए दर्जनभर से अधिक केक काटे। पूरा कार्यालय फूलमालाओं और गुलदस्तों से भर गया। देर रात नीतेश शिवहरे भी फैन्स क्लब के सदस्यों के साथ श्री विजय शिवहरे के कार्यालय पहुंचे और उनसे केक कटवाया। इस दौरान फैन्स क्लब के श्री अमित शिवहरे समेत सभी सदस्यों, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ  के महानगर उपाध्यक्ष श्री गौरव गुप्ता, श्री विकास गुप्ता शिवहरे (महानगर अध्यक्ष, भारतीय मानवाधिकार संगठन), महिला मोर्चा की श्रीमती रचना शिवहरे समेत तमाम भाजपा नेता, कार्यकर्ता और शिवहरेसमाजबंधुओं ने श्री विजय शिवहरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में