April 25, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

फिरोजाबादः स्व. श्री राजनारायण गुप्ता ‘मुन्ना’ की द्वितीय पुण्यतिथि पर 19 नवंबर को मुरुगन ट्रांसपोर्ट पर श्रद्धांजलि सभा

फिरोजाबाद। 
कहते हैं कि जाने वाले चल गए
कहां गए, सब यहीं तो रह गए। 
एक उम्र के बाद तो हर किसी को जाना ही होता है, लेकिन उनकी यादें, बातें यहीं रह जाती हैं। जो लोग अपनी मृत्यु के बाद अच्छे हवालों से याद किए जाते हैं, उन्हीं का जीवन सफल माना जाता है। फिरोजाबाद के स्व. श्री राज नारायण गुप्ता ‘मुन्ना’ को गए आज (19 नवंबर) दो साल हो गए, लेकिन फिरोजाबाद के राजनीतिक और सामाजिक हल्कों में उनकी कमी आज भी महसूस की जाती है, लोग आज भी उन्हें याद करते हैं।
फिरोजाबाद मे आज उनकी स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। शिवहरे समाज एक समिति फिरोजाबाद और मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली यह श्रद्धांजलि सभा ‘मुरुगन ट्रांसपोर्ट’ के कार्यालय पर दोपहर 12 बजे से होगी। शिवहरे समाज एकता समिति के अध्यक्ष श्री कलम गुप्ता एडवोकेट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धांजलि सभा में स्व. श्री राज नारायण मुन्ना के परिवारीजनों के साथ राजनीतिक, व्यावसायिक एवं सामाजिक जगत में उनके मित्रगण उपस्थित रहेंगे।

श्री कमल गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि समिति ने गत वर्ष फिरोजाबाद महानगर की किसी सड़क या चौराहा का नाम स्व. श्री राज नारायण गुप्ता के नाम पर करने की मांग नगर निगम से करने का प्रस्ताव पारित किया था। लेकिन, किन्हीं विशेष परिस्थितियों के चलते इस दिशा में अब तक कोई प्रगति नहीं हो सकी है। अब समिति नगर निगम से जल्द ही इस संबंध में बात करेगी। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    आधी रात तक श्रद्धालुओं से गुलजार रहा राधाकृष्ण मंदिर;

    समाचार, समाज

    स्वतंत्रता दिवस पर सरजू गुप्ता ‘काके’ ने 4 साल

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    समाचार

    एकता परिषद ने अरविंद गुप्ता का किया अभिनंदन; सातवीं

    वुमन पॉवर, समाचार

    सास की कुर्सी पर बहू; गोरखपुर की चारू चौधरी

    समाचार

    वडोदरा निवासी श्रीमती कृष्ण कुमारी गुप्ता ‘शिवहरे’ की उठावनी

    समाचार

    आधी रात तक श्रद्धालुओं से गुलजार रहा राधाकृष्ण मंदिर;

    समाचार, समाज

    स्वतंत्रता दिवस पर सरजू गुप्ता ‘काके’ ने 4 साल

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    समाचार

    एकता परिषद ने अरविंद गुप्ता का किया अभिनंदन; सातवीं