ग्वालियर।
आम दिनों में मम्मियों का सारा वक्त बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करने, उनका टिफिन लगाने और स्कूल से लौटने के बाद उनका होमवर्क कराने में ही निकल जाता है। अब आकर बच्चों की समर वैकेशन हुई हैं तो मम्मियों को भी वक्त मिला है बच्चों को नए-नए हुनर सिखाने का, और अपने टेलेंट को भी चमकाने का। ग्वालियर में प्रथम राय महिला मंडल की महिलाएं इन दिनों समर कैंप का आयोजन कर बच्चों संग महिलाओं को भी कई तरह के हुनर सिखा रही हैं।
ग्वालियर में घास मंडी स्थित राय कालोनी के गिर्राजजी मंदिर धर्मशाला में चल रहे 15 दिवसीय समर कैंप में प्रथम राय महिला मंडल की महिलाएं आसपास के बच्चों को डांस, मेहंदी, पार्लर, आर्ट एंड क्राफ्ट और ढोलक जैसी क्रियेटिव आर्ट सिखा रही हैं। खास बात यह है कि बच्चे ही नहीं, कई महिलाएं भी यहां आकर नई-नई चीजें सीख रही हैं। प्रथम राय महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रेखा राय ने शिवहरेवाणी को बताया कि कैंप में 170 से अधिक बच्चे डांस सीख रहे हैं, मजे की बात यह है कि कुछ मम्मियां भी इन क्लास में आकर डांस सीखने की अपने मन की साध पूरी कर रही हैं। मेहंदी और पार्लर की ट्रेनिंग क्लास में 15-15 महिलाएं व युवतियां भागीदारी कर रही हैं। छह महिलाएं व बच्चे ढोलक बजाने का प्रशिक्षण ले रहे हैं। समर कैंप में ये सभी कक्षाएं शाम के समय चल रही हैं, जबकि योगा प्रशिक्षण सुबह दिया जा रहा है।
खास बात यह है कि योग ट्रेनर श्रीमती अंकिता राय अपनी 11 महीने की बेटी को घर छोड़कर रोज सुबह एक घंटे की योगा क्लास ले रही हैं। 10 से अधिक महिलाएं हर सुबह योगा की ट्रेनिंग लेने पहुंच रही हैं। श्रीमती अंकिता राय हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ से प्रशिक्षित व प्रमाणित योगा ट्रेनर हैं। विवाह पूर्व झांसी में भी वह योगा की ट्रेनिंग देती रही हैं। वहीं नगर के जाने-माने डांस टीचर भूपेंद्रजी कैंप में महिलाओं को डांस सिखा रहे हैं, जबकि बिंदु अरोरा बच्चों को डांस सिखाती हैं। ढोलक बजाने की ट्रेनिंग श्रीमती मालती राय दे रही हैं, जबकि मेनका नामदेव और प्रिया राय महिलाओं व बालिकाओं को ब्यूटी पार्लर के टिप्स दे रही हैं। आर्ट एंड क्राफ्ट मास्टर श्रीमती श्रीमती बबीता शिवहरे बच्चों को घर में मौजूद बेकार पड़ी चीजों से नए-नए उपयोगी व सजावटी आइटम बनाने की अदभुत कला सिखाती हैं।
समर कैंप का शुभारंभ बीती 21 मई को कलचुरी समाज की वयोवृद्ध माताजी श्रीमती रामरति बाई ने फीता काटकर किया। प्रथम राय महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रविता राय ने समर कैंप के आयोजन के लिए सभी सहभागियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि 15 दिवसीय समय कैंप को लेकर समाज की महिलाओं ने जो उत्साह प्रदर्शित किया है, वह सराहनीय है। उन्हीं के प्रयासों से इतनी बड़ी संख्या में बच्चे समर कैंप में आकर नए-नए हुनर सीखकर अपनी गर्मियों की छुट्टियों को सार्थक बना रहे हैं। उन्होंने श्रीमती रामरति बाई का विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने समर कैंप के लिए गिर्राज मंदिर धर्मशाला निःशुल्क उपलब्ध कराई।
वुमन पॉवर
ग्वालिय में प्रथम राय महिला मंडल की अच्छी पहल; समर कैंप में बच्चों को सिखा रहीं नए-नए हुनर; सीखने के ललक में मम्मियां भी पीछे नहीं
- by admin
- May 25, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 6 months ago
Leave feedback about this