August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

ग्वालियरः राधा-कृष्ण ने खेली होली तो झूम उठे भोले शंकर; कलचुरी समाज के होली मिलन में बरसे अध्यात्मिकता के रंग

ग्वालियर।
कलचुरी महासंघ ग्वालियर का होली मिलन समारोह धर्म, संगीत और नृत्य के रंगों से सराबोर रहा। बीती रात मिलन वाटिका में वृंदावन से आए कलाकारों ने जहां राधा-कृष्ण की होली की सजीव प्रस्तुति दी, वहीं भोले शंकर के नृत्य ने सभी को सम्मोहित कर दिया। 
कलचुरी महासंघ ग्वालियर के 9वें होली मिलन समारोह का शुभारंभ सर्वश्री सीताराम राय (नेताजी), रामसनेही शिवहरे, अध्यक्ष सतीश जायसवाल, वासुदेव शिवहरे (शिवहरे इलेक्ट्रॉनिक्स), प्रदीप जायसवाल एवं महेश राय ने भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा-अर्चना एवं आरती कर किया।  खास बात यह रही कि होली मिलन समारोह का मंच पूरी तरह रंगारंग प्रस्तुतियों को समर्पित रहा। वृंदावन से आई मंडली के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर ब्रज की होली को जीवंत कर दिया। मिलन वाटिका के विशाल पंडाल में उपस्थित जनों ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा के स्वरूपों के साथ जमकर होली खेली। 
इसके वाद वृन्दावन से आई टीम द्वारा भगवान की झांकीयो की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में समाज की गणमान्य शख्सियतों के साथ शिवपुरी के अपर कलेक्टर श्री गणेश जायसवाल एंव ग्वालियर से एएसपी अभिनव चौकसे के साथ नगर निगम अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता, समीक्षा गुप्ता(पुर्व महापौर), पार्षद खुशबू गुप्ता की उपस्थित ने समारोह की गरिमा बढ़ाई।
इससे पूर्व महासंघ के अध्यक्ष सतीश जायसवाल ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए ग्वालियर में इस वर्ष कलचुरी समाज के एक और भव्य आयोजन कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कलचुरी समाज के इस अधिवेशन में देशभर से सामाजिक, राजनीतिक, उद्योग और कला की शीर्ष स्वजातीय हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने होली मिलन समारोह के शानदार आयोजन के लिए युवा टीम का सराहना करते हुए शिवहरे इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर इंजी. वासुदेश शिवहरे (एक्स इंडियन नेवी) का विशेष आभार व्यक्त किया, जिनके सौजन्य से सुंदर झांकियों का आयोजन संभव हो सका।
कार्यक्रम का संचालन डा. हरीशंकर शिवहरे ने किया। अंत में महासंघ के उपाध्यक्ष संजय शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह के अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन प्रसादी एवं ठंडाई का आनंद लिया। आयोजन में युवा अध्यक्ष सुग्रीव राय, हरिओम राय, नरेन्द्र राय कलार की प्रमुख भूमिका रही। महिला अध्यक्ष अरूणा गुप्ता जी एवं उनकी टीम ने भी सक्रिय योगदान किया।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    Uncategorized, शिक्षा/करियर, समाचार

    रोडवेज चालक की बेटी सीए बनी; झांसी की शिवी

    Uncategorized, समाचार, समाज

    दोस्ती के जज्बे को शिवहरे समाज ने दी 51

    Uncategorized, समाचार, समाज

    ‘जेवाईएफ मुंबई’ ने जीता ‘कलाल सुपर प्रीमियर लीग’ का

    Uncategorized, शिक्षा/करियर, समाचार

    Success Story बाड़ी के क्रिश शिवहरे को पहले ही

    Uncategorized, समाचार, समाज

    फिरोजाबाद में बनेंगे शिवहरे बच्चों के ओबीसी प्रमाण-पत्र; विधायक