भोपाल।
राजधानी में कोलार रोड स्थित एलएनसीटी विश्वविद्यालय गुरुवार को संस्कारशाला में तब्दील हो गया, जब 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह पूर्णतः सनातनी हिंदू रीति से संपन्न हुआ। 11 जोड़ों ने जब एक-दूसरे को वरमाला डाली तो एलएनसीटीयू का सभागार शंखनाद से गूंज उठा, अतिथियों ने पुष्पवर्षा कर उन्हें आशीष प्रदान किया। 11 जोड़ों के लिए 11 अलग-अलग वेदियां बनाईं गई थीं जहां उन्होंने पवित्र अग्नि फेरे लेकर मानकर अपने दांपत्य जीवन में प्रवेश किया। आयोजकों ने हर जोड़े को उपहार के तौर पर घर-गृहस्थी का पूरा सामान भेंट किया। शाम को विदाई की बेला में 11 नवविवाहित जोड़ों ने 11 औषधीय वृक्षों के पौधे रौंपे जो एलएनसीटी विवि परिसर में पुष्प-पल्लवित होकर उनके खुशहाल दांपत्य जीवन की यादगार बन लहलहाते रहेंगे।
वरिष्ठ नागरिक मंच और एलएनसीटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संयुक्त तत्वावधान में हुए निःशुल्क आदर्श सामूहिक विवाह भोपाल के कलचुरी समाजबंधुओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार कलाकर सुमन तलवार कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने कहा कि पहली बार वह ऐसे आयोजन के साक्षी बन रहे हैं, और उन्हें यकीन है कि इस तरह के आयोजन समाज को नई दिशा एवं एकता का संदेश देते रहेंगे। मुख्य आयोजक दानवीर समाजसेवी एवं एलएनसीटी ग्रुप के संस्थापक जयनारायण चौकसे ने वर-वधुओं को आशीर्वाद देते हुए संकल्प व्यक्त किया कि आने वाले समय में हमें सामूहिक विवाह जैसे आयोजन और भव्य स्तर पर करने हैं, समाज में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना है। राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल ने आयोजन की सराहना करते हुए इसकी सफलता के लिए श्री जयनारायण चौकसेजी, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूनम चौकसेजी और वरिष्ठ नागरिक मंच की श्रीमती कल्पना राय का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भाजपा विधायक एवं मध्य प्रदेश खनिज निगम के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त) श्री प्रदीप जायसवाल, कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, एलएमसीटी ग्रुप के सचिव अनुपम चौकसे, एलएनसीटी ग्रुप की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स डा. श्वेता चौकसे एवं पूजाश्री चौकसे के साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी श्री कालका प्रसाद शिवहरे, भाजपा नेत्री राजो मालवीय, फिल्म निर्देशक मुकेश आरके चौकसे, अभिनेत्री प्रीती चौकसे, निर्देशक नितिन चौकसे आदि मंचासीन रहे।
इससे पूर्व सभी अतिथियों ने भगवान गणेश और भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। खास बात यह है कि आदर्श विवाह के प्रतीक के रूप में भगवान राम और सीता के स्वयंवर की तस्वीर भी रखी गई थी। सुबह करीब 11 बजे 11 दूल्हों की बारात धूमधाम से निकाली गई। बारात सिग्नेचर अपार्टमेंट के पास से शुरू होकर सिग्नेचर चौराहा, भगवान सहस्त्रबाहु सेतु, जेके अस्पताल गेट होते हुए एलएनसीटी सभागार पहुंची। बारात प्रभारी कलचुरी सेना मध्य प्रदेश के अध्यक्ष कौशल राय ने बताया कि बारात के आगे-आगे स्वजातीय युवा डीजे पर डांस करते चले, वहीं कई जगह आतिशबाजी भी की गई।
द्वार पर वधु पक्ष के लोगों ने दूल्हों को विधिवत तरीके से आगवानी की। मंच के नीचे वैदिक मंत्रोच्चार और शंख की ध्वनिनाद के बीच 11 जोड़ों ने एक-दूसरे को वरमाला डाली। मंचासीन अतिथियों ने उन पर पुष्पवर्षा करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। मजे की बात यह है कि जोड़ों ने भी अपने जीवन के इन यादगार क्षणों को एंनजॉय किया और यहां तक कि सेल्फी लेते भी नजर आए। कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथियों ने 150 पेज की विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा की कलचुरी दर्पण (सामूहिक विवाह एवं वैवाहिक विशेषांक) पत्रिका का विमोचन किया।
सामूहिक विवाह में जो 11 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे हैं, उनमें राज मालवीय-निकिता, पंकज राय-पूजा मालवीय, प्रवेश राय-लक्ष्मी शिवहरे, वीरेंद्र जायसवाल-लक्ष्मी जायसवाल, संजय जायसवाल-लक्ष्मी जायसवाल, राजू जायसवाल-मंजू जायसवाल, अनिल कुमार-रोशनी जायसवाल, देवेंद्र सिंह-प्रियंका जायसवाल, आशीष राय-जयश्री राय, रोहित-दिवला शामिल हैं।
एलएनसीटी ग्रुप के संस्थापक श्री जयनारायण चौकसे एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूनम जायसवाल की ओर से सभी जोड़ों को एक-एक सोने का मंगलसूत्र, पलंग, दरी, गद्दा, चादर (पिलो-कवर सहित), रजाई (डबलबेड हेतु), स्टील अलमारी, 121 स्टील के बर्तनों की टंकी डिनर सेट, गैस चूल्हा, सिलेंडर, रेग्युलेटर, कनेक्शन सहित, पेंट-शर्ट का कपड़ा (वर), पगड़ी (वर) लहंगा-चुन्नी-ब्लाउज, साड़ियां, सुहाग की लाल चुनरी, कुकर आदि भेंट किए गए।
इनके अलावा श्रीमती पुष्पा मदनलाल राय ने इलेक्ट्रिक प्रेस, श्रीमती कमलेश राय ने दीवार घड़ी, श्रीमती सुशीला रामकृष्ण चौकसे ने पानी के छह गिलास और स्टील की ट्रे, घनश्याम संध्या राय (जीए मशीनरी) ने 101 रुपये, शॉल और श्रीफल, नीता पीडी राय ने एडजेस्टेबल टिफिन, साधना हरीश मालवीय ने स्टील बॉक्स, राजकुसुम जगदीश राय ने कैस्रोल, कैलाश चौकसे ने पानी की टंकी, प्रगति प्रकाश मालवीय ने स्टील की परात, राखी जगदीश जायसवाल ने चौकी व गणेशजी की मूर्ति, सुमित्रा शिवहरे ने स्टीव की बाल्टी, आशा राय ने कैस्रोल, रत्ना अरुण राय ने स्टील की भगोनी ढक्कन सहित, अशोक शिवहरे ने वधुओं को साड़ी, सुहाग-सामग्री आदि, श्रीमती सरिता राय एवं कृष्णा चौकसे ने स्टील का कलश, तांबे का लोटा र स्टील का कलसा, डा मालती पटेल व श्रीमती गीता जायसवाल ने मिक्सी ग्राइंडर, टश्रीमती सुनीता मालवीय ने स्टील का जग, सीमा मालवीय ने स्टील के बड़े वाले चम्मच सेट, विष्णु जायसवाल एवं कंचन विशाल शिवहरे ने स्टील का डिब्बा, चांदी की बिछिया ओर सुहाग सामग्री प्रदान की गई।
Leave feedback about this