November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

आगरा में परिचय सम्मेलन को लेकर 15 अगस्त को संयुक्त बैठक दाऊजी मंदिर में; दोनों मंदिर समितियों की कार्यकारिणी भाग लेंगी

आगरा।
आगरा में आगामी 19 नवंबर को होने वाले विवाहयोग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन (कलचुरी समाज) को लेकर एक अहम बैठक 15 अगस्त को दाऊजी मंदिर में आयोजित की गई है। बैठक में कलचुरी समाज के प्रमुख न्यूज पोर्टल शिवहरेवाणी की टीम के साथ ही शिवहरे समाज की दोनों धरोहरों दाऊजी मंदिर और राधाकृष्ण मंदिर की प्रबंध समितियों को भी बुलाया गया है। 
बता दें कि गत 20 जुलाई को राधाकृष्ण मंदिर में विधायक श्री विजय शिवहरे की मौजूदगी में हुई शिवहरे समाज की एक बैठक में परिचय सम्मेलन की प्रारंभिक रूपरेखा तय की गई थी। उसके बाद से आयोजन को लेकर यह पहली मीटिंग होगी। दाऊजी मंदिर के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे ने बताया कि दोनों मंदिर समितियों की बैठक बुलाने के पीछे मुख्य विषय परिचय सम्मेलन ही है। उन्होंने इसके लिए अपने सभी पदाधिकारियो व सदस्यों से 15 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे दाऊजी मंदिर में होने वाली इस अहम बैठक में शामिल होने को कहा है। साथ ही राधाकृष्ण मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अऱविंद गुप्ता से भी बात कर उनकी पूरी कार्यकारिणी को भी इसमें शामिल होने का अनुरोध किया है। श्री बिजनेश शिवहरे ने कहा कि यह परिचय सम्मेलन दरअसल आगरा के शिवहरे समाज का एक बड़ा आयोजन है और इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए दोनों मंदिर कमेटियों को सक्रियता दिखानी होगी। 
आपको बता दें कि परिचय सम्मेलन के लिए पंजीकरण फार्म जारी कर दिए गए हैं। आगरा के अलावा फिरोजाबाद, झांसी, मुरैना, धौरपुर और जयपुर तक ये पंजीकरण फार्म उपलब्धल कराए जा चुके हैं। आने वाले दिनों में ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, इटावा आदि शहरों में भी ये फार्म उपलब्ध करा दिए जाएंगे। शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू इसे लेकर फिरोजाबाद झांसी, धौलपुर, मुरैना और जयपुर का दौरा कर स्थानीय समाज के साथ मीटिंग कर चुके हैं।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video