August 4, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

ग्वालियर में प्रथम राय महिला मंडल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर; सिम्स की टीम ने 200 मरीजों का किया परीक्षण

ग्वालियर।
ग्वालियर में प्रथम राय महिला मंडल के तत्वावधान में एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया जिसमें सिम्स मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रतिष्ठित चिकित्सकों और स्टाफ की टीम ने 200 से अधिक लोगों की सेहत की निःशुल्क जांच की। राय कालोनी स्थित बजरंग गार्डन में गुरुवार को आयोजित शिविर में लोगों को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया। आगे का उपचार-दवा और सर्जरी आदि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क कराई जाएगी।
शिविर का आयोजन प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री भजनलाल राय ने अपनी पूज्य माताजी स्व. श्रीमती राम कुंवर राय की स्मृति में कराया। शिविर में हार्ट-बीट एवं इको टेस्ट, शुगर टेस्ट, बोन टेस्ट, ईएनटी (नाक, कान, गला), आंखों की आधुनिक जांचें की गई। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जांच रिपोर्ट का अवलोकन कर उपयुक्त परामर्श दिया। कुछ मरीजों को घुटना प्रत्यारोपण और मोतियाबिंद के ऑपरेशन की जरूरत भी सामने आई। शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि पार्षद श्रीमती अंजना शिवहरे और विशिष्ट अतिथि कलचुरी महिला मंडल ग्वालियर की सचिव श्रीमती गायत्री शिवहरे व कलचुरी महासंघ महिला अध्यक्ष श्रीमती अर्जना जायसवाल ने भगवान राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु का पूजन-अर्चन कर किया। मुख्य आयोजक प्रथम राय महिला की अध्यक्ष रेखा राय, संस्थापिका अंजना राय, बबिता शिवहरे, रबिता राय, मीना राय, रश्मि राय, भारती राय, संगीता राय, प्रिया राय, राखी राय, सीमा राय, भावना जायसवाल, रानी जायसवाल, राजकुमारी शिवहरे, रेनू शिवहरे, कीर्ति शिवहरे समेत सभी पदाधिकारियों ने अतिथियों तथा डाक्टरों व चिकित्कीय स्टाफ का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष रेखा राय ने सभी का आभार व्यक्त किया।

शिविर में कलचुरी महासंघ ग्वालियर के अध्यक्ष सतीश जायसवाल, महामंत्री संजय जायसवाल, कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश राय, देशराज महाजन, महेंद्र राय आदि ने व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिकाओं का निर्वहन किया। बजरंग गार्डन के संचालक दीनदयाल राय और हरीनारायण राय का विशेष योगदान रहा। शिविर के उदघाटन के पश्चात सभी के लिए चाय और पोहा-जलेबी के नाश्ते की व्यवस्था की गई। शिविर के उपरांत ने सभी सहभोज किया।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    समाचार

    प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’