April 6, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

सभी वैश्य जातियों के साथ ‘रोटी-बेटी’ के रिश्ते बनाए कलवार समाज; राष्ट्रीय राजधानी में बलभद्र पूजनोत्सव में वैश्य एकता का उदघोष

नई दिल्ली।
राजधानी दिल्ली में बीते दिनों कलार, कलाल, कलवार समाज के कुलदेवता भगवन बलभद्र एवं राजराजेश्वर सहस्रबाहु अर्जुन के पूजनोत्सव में वैश्य-एकता का उदघोष हुआ। वैश्य शक्ति को ही देश की राष्ट्र-शक्ति बताते हुए अतिथियों ने कहा कि हमें सभी वैश्य जातियों के साथ रोटी-बेटी का रिश्ता बनाना होगा, तभी वैश्य एकता का सपना साकार हो सकता है।  
दिल्ली प्रदेश ब्याहुत कलवार महासंघ के बैनर तले राजधानी के द्वारिका में हुए पूजनोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा सांसद और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की स्थायी समिति सदस्य श्रीमती रमा देवी ने कहा कि वैश्य-शक्ति में ही राष्ट्र-शक्ति निहित है। हमें समाज को संगठित करने और उसे मजबूती प्रदान करने के हरसंभव प्रयास करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज की संख्या इतनी है कि अगर हम एकजुट हो जाएं तो केंद्र और प्रदेश सरकार को समाज के हित एवं उत्थान में किसी भी कार्य को मनवाने के लिए विवश कर सकते हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कलार, कलाल, कलवार समाज और अन्य वैश्य जातियों के बीच रोटी-बेटी का शुरू करना होगा, तब हम एक-दूसरे परिवार से रिश्तों के रूप में बंध जाएंगे, और तभी वैश्य एकता की सही परिभाषा पूरी हो सकेगी। बिहार के ढाका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि हम जो पीढ़ी दर पीढ़ी व्यवसाय करते आये हैं, उनसे हटकर राजनीतिक क्षेत्र, सिविल सर्विसेज, पुलिस सर्विसेज, सामाजिक गतिविधियों आदि में हिस्सेदारी बढ़ानी पड़ेगी, सही मायने में तभी हमारे समाज का उत्थान हो सकेगा।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत सुबह भगवान बलभद्र जी,  भगवान गणपति,  भगवान श्रीकृष्ण,  राजराजेश्वर सहस्रार्जुन महाराज एवं हनुमानजी की प्रतिमाओं का अनावरण किया गया, जिसके बाद अतिथियों के द्वारा विधि-विधान से हवन-पूजन कराया गया। उदघाटन सत्र के बाद कार्यक्रम में अतिथियों ने वैश्य समाज की एकता को लेकर अपने-अपने विचार रखे। अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने उदबोधन में वैश्य समाज से वर्गों-उपवर्गों के भेद मिटाकर रोटी-बेटी का रिश्ता कायम करने और वैश्य-शक्ति को देश की राष्ट्र-शक्ति बनाने का संकल्प लेने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मनमोहक झांकियों ने उपस्थित समाजबंधुओं का मन मोह लिया। ब्याहुत महासभा के अध्यक्ष एवं उनकी पूरी टीम ने अतिथियों का शाल, माला, पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन दिल्ली प्रदेश ब्याहुत कलवार महासंघ के सलाहकार दिनेश प्रसाद कलवार ने किया। सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में दिल्ली नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर विजय भगत, अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के दिल्ली-एनसीआर अध्यक्ष एडवोकेट शैलेंद्र जायसवाल, संजय बिहार, ओमप्रकाश गुप्ता, रवि जायसवाल, श्रीमती रागिनी गुप्ता, श्रीमती मीनाक्षी जायसवाल, कामेश्वर प्रसाद एवं संस्था के अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद, उमेश प्रसाद तथा उनके कार्यकारिणी सदस्यों व पदाधिकारियों समेत सैकड़ों की संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार, समाज

    कोटा में कलाल महिलाओं ने कराया 8 जोड़ों का

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    समाचार

    गोंडा के एसएसपी विनीत जायसवाल की इसलिए हो रही

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार, समाज

    कोटा में कलाल महिलाओं ने कराया 8 जोड़ों का

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;