April 16, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर समाचार

आगरा में मेधावी छात्र-छात्रा समारोह 30 अक्टूबर को दाऊजी मंदिर सभागार में; 30 सितंबर तक प्रविष्टि भेज सकते हैं आगरा-फिरोजाबाद के मेधावी बच्चे

आगरा।
शिवहरे समाज एकता परिषद और शिवहरेवाणी के संयुक्त तत्वावधान में हर साल होने वाला मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान एवं शिवहरे रत्न समारोह इस बार 30 अक्टूबर को दाऊजी मंदिर सभागार में सहस्त्रबाहु जयंती समारोह के साथ आयोजित किया जाएगा। इस समरोह में आगरा के साथ फिरोजाबाद के मेधावी बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही आगरा-फिरोजाबाद विधान परिषद क्षेत्र से निर्वाचित विधायक विजय शिवहरे का विशेष अभिनंदन इस समारोह में किया जाएगा। 

शिवहरे समाज एकता परिषद के संयोजक अमित शिवहरे ने यह जानकारी दी है। परिषद ने इस वर्ष दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों से 30 सितंबर तक प्रविष्टियां मांगी हैं। परिषद के अध्यक्ष अंशुल शिवहरे ने बताया कि यूपी बोर्ड, सीबीएसई अथवा आईसीएसई बोर्ड से दसवीं और बारहवीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चे अपनी फोटो, मार्क्सशीट, एड्रेस आदि सूचनाएं उन्हें (9045570584), संयोजक अमित शिवहरे (9760885433), महासचिव हिमांशु गुप्ता (8439474688) और सचिव एडवोकेट वरुण गुप्ता (9045668584) को व्हाट्सएप पर 30 सितंबर तक उपलब्ध करा सकते हैं।

हर बार की तरह इस बार भी शिक्षा एवं सेवा के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाली दो हस्तियों को शिवहरे-रत्न सम्मान प्रदान किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न हस्तियों के प्रोफाइल पर विचार किया जा रहा है। बहुत जल्द इनके नाम तय कर लिए जाएंगे। आयोजन को लेकर हाल ही में हुई बैठक में परिषद ने अपने मुख्य संरक्षक श्री विजय शिवहरे के एमएलसी निर्वाचित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए तय किया कि समारोह में उनका विशेष अभिनंदन किया जाएगा। अमित शिवहरे ने बताया कि समारोह में दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष बिजनेश शिवहरे का परिषद के संरक्षक के रूप में सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगरा में समाज दो दोनों धरोहरों दाऊजी मंदिर और राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष परिषद के संरक्षक होते हैं।
मेधावी छात्र-छात्रा समारोह के आयोजन को लेकर आगामी निर्णयों और तैयारियों को लेकर शिवहरेवाणी पर समय-समय पर अपडेट्स उपलब्ध कराए जाते रहेंगे। बैठक में परिषद के अध्यक्ष अंशुल शिवहरे, संयोजक अमित शिवहरे, महासचिव हिमांशु गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता, उपाध्यक्ष अंकुर गुप्ता, सचिव एडवोकेट वरुण गुप्ता उपस्थित रहे।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में