April 28, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

सांसद हेमा मालिनी को जंच गई स्वामी हरिहरदास की बात; अब हर दो महीने में वृंदावन के संतों से करेंगी मुलाकात

मथुरा।
वृंदावन के प्रख्यात संत स्वामी श्री हरिहरदासजी महाराज ने मथुरा की भाजपा सांसद एक्ट्रेस हेमा मालिनी से मिलकर उन्हें संतों के साथ नियमित बैठक व संवाद करने का सुझाव दिया। स्वामी हरिहरदासजी का कहना था कि मथुरा-वृंदावन जैसे धर्म-अध्यात्म से जुड़े नगरों के विकास में वहां संतों की राय जरूर ली जानी चाहिए। हेमा मालिनी ने स्वामी हरिहरदासजी की बात से पूरी तरह सहमति जताते हुए आगे से हर दो महीने में वृंदावन के संतों के साथ बैठक करने व नियमित संवाद कायम करने का भरोसा दिया।


कृष्ण-कृपा धाम में हुई इस मुलाकात के दौरान हेमा मानिली ने संत स्वामी हरिहरदासजी महाराज को दोशाला पहनाकर सम्मानित भी किया। वहीं स्वामी हरिहरदासजी ने भाजपा सांसद को अपनी लिखी हुईं पुस्तकें भेंट कीं। स्वामी हरिहरदासजी ने शिवहरेवाणी को बताया कि सांसद हेमा मालिनी से मुलाकात बहुत सुखद रही, सिने-तारिका होने के बावजूद हेमा मालिनी के हृदय में हिंदू धर्म और साधु-संतों के लिए विशेष श्रद्धा और सम्मान है। मुलाकात के दौरान वृंदावन के कई अन्य संत भी मौजूद रहे।


वहीं बीते रोज वृंदावन के श्रीधाम में हुए धर्म रक्षा मंच के राष्ट्रीय अधिवेशन को विशिष्ट अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए कहा कि मथुरा भगवान कृष्ण की नगरी है और इसलिए हिंदू धर्म का प्रमुख केंद्र है। मुस्लिम या अन्य धर्म के लोगों का यहां से कोई धार्मिक सरोकार कभी नहीं रहा। इसीलिए मुस्लिम समुदाय के लोगों को कोर्ट में जाकर समय बर्बाद करने के बजाय स्वयं ही आगे आकर जन्मभूमि स्थित ईदगाह मस्जिद को हटाने की पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पृथ्वी धर्म की धुरी पर टिकी है। इसीलिए, हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति के प्रति युवा पीढ़ी का रुझान बनाना चाहिए, और इसमें सबसे ब़ड़ी जिम्मेदारी महिलाओं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *