May 14, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

नागपुरः नितिन गडकरी के लिए एकजुट हुआ कलार समाज; विशाल जनसभा से उत्साहित गडकरी बोले-‘मैं सबसे बड़ा कलार हूं’

नागपुर।
नागपुर लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे केंद्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी के प्रति कलार समाज ने एकजुट होकर समर्थन व्यक्त किया है। 29 मार्च की शाम को रेशम बाग स्थित जैन कलार भवन के लॉन में हजारों की संख्या में कलार समाजबंधुओं की जोशीली उपस्थिति से अभिभूत गडकरी ने सभी से अपील की कि वे अपने परिवारीजनों, रिश्तेदारों, परिचितों और पड़ोसियों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि इस बार वह पांच लाख से अधिक वोटों से जीत का रिकार्ड बना सकें।

गडकरी ने भव्य अभिनंदन के लिए कलचुरी एकता समवर्गी संघ के संयोजक श्री दीपक जायसवाल और सभी कलार समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘कलार समाज से मेरा पुराना नाता है, कई बार मजाक-मजाक में कह भी देता हूं कि मैं सबसे बड़ा कलार हूं। हालांकि मैं जाति-भेद को कतई नहीं मानता, और सभी नागपुरवासी मेरे परिवार के सदस्य हैं।‘ उन्होंने नागपुर के विकास को लेकर अपनी भावी योजनाओं की जानकारी देते हुए भरोसा दिया कहा कि नागपुर के लोगों के ‘अच्छे कामों’ कराने के लिए वह हमेशा तत्पर रहते हैं, और आगे भी ऐसा करते रहेंगे। बता दें कि नागपुर में प्रथम चरण के अंतर्गत 19 अप्रैल को मतदान होना है।
सभा में कलचुरी एकता सर्ववर्गी संघ के संयोजक श्री दीपक जायसवाल ने नितिन गडकरी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि कलार समाजबंधु अपने वोट की ताकत को पहचानते हैं, वो नितिन गडकरी के रूप में एक ऐसे नेता को वोट देने जा रहे हैं जिसके नेतृत्व में राजमार्ग मंत्रालय ने बीते दस साल शानदार काम किया, राजमार्गों के निर्माण के लिए जिसे पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त हुई है और जो सच्चा भारतवासी है। इसीलिए हमारा वोट फिजूल नहीं जाएगा।


कार्यक्रम में सभी वर्गों और उपवर्गों के कलार समाज बंधुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर गडकरी के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया। देर रात कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी ने स्वरुचि भोज का आनंद लिया। कार्यक्रम के आयोजन में कलचुरी एकता समवर्गी संघ नागपुर के अध्यक्ष डा. बी.आर.काकपुरे, महासचिव सुरेश बोरेले (राय), महिला अध्यक्ष सौ. स्नेहा अनूप राय, युवा समिति अध्यक्ष विजय जयस्वाल और अमित जयस्वाल का अहम योगदान रहा।
इन संगठनों का रहा सहयोग
जायस्वाल संगठन ,अखिल भारतीय क्षत्रिय मराठा कलार संगठन, झरिया कलार संगठन, डहरवाल कलार संगठन, कोसरे कलार संगठन,गौड़ कलार संगठन,राय चौकसे संगठन, जैनकलार संगठन ,डडसेना सिन्हा कलार संगठन,साव कलार संगठन,तेलुगु कलार संगठन,सूर्यवंशी कलार संगठन शिवहरे कलार संगठन सभी कलार संगठनों का पूर्ण रूप से सहयोग रहा।
ये समाजबंधु रहे उपस्थित
कार्यक्रम में अनिल अहीरकर, रविंद्र दुरूगकर, किशोर शिवहरे, त्रिलोकीनाथ शिवहरे, डॉ राजेश पशीने, स्पनिल समर्थ, श्रीकांत शिवणकर, मोहन सोनवाने, रवि सारवे, दिनेश सारवे, राजू जी बोरिकर, प्यारेलालजी बिसेन, खिलेद्र बिठले, शेखर डहरवाल, सोहनलाल उचिबगले, संजय वारागोने, रजनीकांत डहरवाल, नरेश उचिबगले, मूलचन्द्र सांभरगडे़, अरविंद राय, बिहारीजी शिवहरे. चितरंजन डहरवाल, राजेंद्र राय, उमेश चौकसे, देवेंद्र राय, मुरलीधरजी गणोंजे, विलास डगवार, मिलन राय, संजय ठटेरे, सुरेश चौरीवार, सीमा डगवार, कल्पना जामईवार, अरूणा उमरेठे, कांता बोरेले, स्नेहल बिहारे, सरिता बिठले, संगीत सारवे, मंगला पशीने, वर्षा गणोंजे, वीणा पटले, रेखा कोसरकर, महेंद्र डोहारे, सुनील जायसवाल, मदन जायसवाल, जगतराम सिन्हा, माँगीलाल सिन्हा, अनुप राय, सुरेश चौरीवार समेत हजारों की संख्या में कलार समाजबंधु उपस्थित रहे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video