November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

सुर्खियों में बैकुंठपुर की नविता शिवहरे की जीत; नगर पालिका अध्यक्ष निर्वाचित; पति शैलेष शिवहरे भी रह चुके हैं अध्यक्ष; बांदा का रहने वाला है परिवार

कोरिया/बैकुंठपुर।
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की बैकुंठपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री शैलेष शिवहरे की धर्मपत्नी श्रीमती नविता शिवहरे हालिया चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं। खास बात यह है कि भाजपा उम्मीदवार श्रीमती नविता शिवहरे सदन में पार्टी का बहुतम न होने के बावजूद यह चुनाव जीती हैं। 
नविता शिवहरे ने नगर पालिका चुनाव में वार्ड 12 से भाजपा के टिकट पर पार्षद निर्वाचित हुई थी। सदन में कांग्रेस का बहुमत था और उसके 11 पार्षद चुने गए थे, जबकि 7 भाजपा के और 2 अन्य दलों से पार्षद निर्वाचित हुए। इस तरह पूरी उम्मीद थी कि नगर पालिका अध्यक्ष का पद कांग्रेस के खाते में जाएगा। अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा ने नविता शिवहरे को मैदान में उतारा जबकि कांग्रेस ने साधना जायसवाल को उम्मीदवार बनाया। टिकट वितरण को लेकर असंतोष होने के चलते कांग्रेस पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग कर दी जिसके चलते दोनों प्रत्याशियों को 10-10 मत मिले। उसके बाद लाटरी से निर्णय हुआ जिसमें नविता शिवहरे अध्यक्ष चुनी गईं। 

बता दें कि नविता शिवहरे के पति शैलेष शिवहरे वर्ष 2010 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़े थे और जनता ने उन्हें 72 प्रतिशत मत देकर एकतरफा जिताया था। उस समय नगर पालिका अध्यक्ष सीधे जनता द्वारा निर्वाचित किया जाता था। वह 2015 तक बैकुंठपुर नगर पालिका के चेयरमैन रहे। शैलेष शिवहरे का परिवार मूलतः यूपी के बांदा जिले के बदौसा का रहने वाला है और कई दशकों से बैकुंठपुर में रह रहा है। उनके पिता स्व. श्री चंद्रिका प्रसाद शिवहरे कारोबार के सिलसिले में बैकुंठपुर शिफ्ट हो गए थे। शैलेष शिवहरे ने एसी सेल की कोयला खदानों में काम करते थे। लेकिन 2010 में नौकरी छोड़कर  नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा और शानदार जीत दर्ज की। 

वहीं श्रीमती नविता शिवहरे बैकुंठपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर मुनेंद्रगढ़ की रहने वाली हैं और ग्रेजुएट हैं। उनका 18 वर्षीय पुत्र शशांक शिवहरे मेडिकल एंट्रेस परीक्षा की तैयारी कर रहा है। शैलेश शिवहरे राजनीति के साथ ही सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में भी काफी सक्रिय हैं। वह जायसवाल समवर्गीय महासभा (संजय जायसवाल) के कोरिया जिला उपाध्यक्ष हैं। इसके अलावा वह कई वर्षों से देवराहा सेवा समिति के अध्यक्ष है औऱ इस नाते पूरे वर्ष नगर में धार्मिक आयोजन कराने का जिम्मा उठाते हैं जिसमें पूरे नगर का होली मिलन समारोह, प्रतिवर्ष एक बार भागवत कथा, सावन में कांवड़ यात्रा, सावन के सोमवार को पार्थिक शिवलिंगों का निर्माण, आषाड़ में जगन्नाथ शोभायात्रा जैसे आयोजन भव्यता से मनाए जाते हैं। इसके अलावा कुश्ती अखाड़े का आयोजन भी हर साल उनके द्वारा कराया जाता है।
शैलेष शिवहरे के चाचा श्री राकेशचंद्र शिवहरे भारतीय वायुसेना के रिटायर्ड अधिकारी हैं और उन्होंने 1971 में पाकिस्तान से हुए युद्ध में भाग लिया था जिसके लिए हाल ही में उन्हें रायपुर में स्वर्णिम विजय वर्ष मशाल समारोह में सम्मानित किया गया था। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video