August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

मनोनयनः ग्वालियर के सतीश जायसवाल बने जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष

ग्वालियर/इंदौर।
कलचुरी महासंघ, ग्वालियर के संयोजक एवं अध्यक्ष सतीश जायसवाल को अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बीते दिनों महासभा के अधिवेशन एवं परिचय सम्मेलन के दो दिनी कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जायसवाल एवं महासचिव अटल कुमार गुप्ता ने सतीश जायसवाल को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। सतीश जायसवाल ने इसके लिए महासभा नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। 

बता दें कि सतीश जायसवाल ग्वालियर में कलचुरी समाज के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता हैं। 70 वर्ष की आय़ु पार करने के बाद भी सामाजिक सेवा के कार्यों में उनकी भागीदारी और उत्साह देखते  ही बनते हैं। उनके नेतृत्व में कलचुरी महासंघ ने ग्वालियर में कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। बीते वर्ष ग्वालियर में हुए ‘कलचुरी संत समागम’ के आयोजन में उनकी अहम भूमिका थी, जो अपनी तरह का पहला आयोजन था। इसमें महामंडलेश्वर स्वामी श्री संतोषानंदजी महाराज (अवधूत मंडल आश्रम, हीरादास हनुमान मंदिर, हरिदवार), संत हरिहर दासजी (श्याम वाटिका, श्रीधाम वृंदावन, मथुरा), कार्तृवीयार्जुन पुराण के रचयिता संत अशोक आनंद (दिव्य मानव मंदिर, मेड़ाघाट जबलपुर), स्वामी पगलानंदजी महाराज (सिद्ध घाट, दादा दरबार जबलपुर), स्वामी पूर्णानंदजी महाराज (गुरुकुल आश्रम, इंदौर), योगाचार्य स्वामी ओमप्रकाशजी (ओमप्रकाश फाउंडेशन, दिल्ली) और आचार्य विनोद शास्त्रीजी (नगला चौबे, हाथरस) ने भाग लिया था। 

शिवहरेवाणी से बातचीत में सतीश जायसवाल ने बताया कि आने वाले दिनों में वह ग्वालियर में कलचुरी समाज का एक विशाल अधिवेशन आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि सर्ववर्गीय महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में वह अपने दायित्व के निर्वहन में पीछे नहीं रहेंगे, लेकिन ‘कलचुरी महासंघ ग्वालियर’ हमेशा उनकी प्राथमिकता में रहेगा, और आगे भी इस संगठन के बैनर तले आयोजित कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी करते रहेंगे। बता दें कि सतीश जायसवाल के नेतृत्व में ‘कलचुरी महासंघ ग्वालियर’ परिचय सम्मेलन, सामूहिक विवाह, सहस्त्रबाहु जयंती समारोह, होली मिलन जैसे सामाजिक आयोजन करता रहा है। एक राष्ट्रीय संगठन में महत्वपूर्ण दायित्व मिलने पर कलचुरी महासंघ ग्वालियर ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। ग्वालियर के प्रमुख समाजसेवी श्री वासुदेव शिवहरे (शिवहरे इलेक्ट्रिकल्स) ने सतीश जायसवाल को बधाई देते हुए कहा कि अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा ने कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में एक ऐसे पात्र व्यक्ति को चुना है जो अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने में हमेशा अग्रणी रहा है।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    Uncategorized, शिक्षा/करियर, समाचार

    रोडवेज चालक की बेटी सीए बनी; झांसी की शिवी

    Uncategorized, समाचार, समाज

    दोस्ती के जज्बे को शिवहरे समाज ने दी 51

    Uncategorized, समाचार, समाज

    ‘जेवाईएफ मुंबई’ ने जीता ‘कलाल सुपर प्रीमियर लीग’ का

    Uncategorized, शिक्षा/करियर, समाचार

    Success Story बाड़ी के क्रिश शिवहरे को पहले ही

    Uncategorized, समाचार, समाज

    फिरोजाबाद में बनेंगे शिवहरे बच्चों के ओबीसी प्रमाण-पत्र; विधायक