आगरा।
आगरा का शिवहरे समाज 30 अक्टूबर को अपने मेधावी एवं प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करने जा रहा है। शिवहरेवाणी एवं शिवहरे समाज एकता परिषद की ओर से आय़ोजित सम्मान समारोह में आगरा की सुश्री प्रियंका गुप्ता और मुरैना की सुश्री खुशबू शिवहरे को ‘शिवहरे प्रतिभा सम्मान’ प्रदान किया जाएगा। वहीं, 12वीं में 98 प्रतिशत अंक पाने वाली सुश्री जयेश्वरी शिवहरे समेत 26 बच्चों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने विभिन्न बोर्डों की 12वीं एवं 10वीं की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है।
सोनी टीवी के रियल्टी शो ‘इंडियाज गॉट टेलेंट’ के फाइनल तक का सफर करने वाली सुश्री प्रियंका गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी श्री कुलभूषण गुप्ता ‘रामभाई’ की पुत्री हैं। रियल्टी शो में वह आगरा के क्रेजी हॉपर्स ग्रुप का हिस्सा थीं। इस उपलब्धि के लिए प्रियंका को आगरा के कई मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है। प्रियंका अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने पिता कुलभूषण गुप्ता एवं मम्मी श्रीमती अल्का गुप्ता को देती हैं, जिन्होंने उन्हें हमेशा अपने मन का काम करने के लिए प्रोत्साहित किया और सपोर्ट किया। बीबीए शिक्षित प्रियंका ने हाल ही में अपनी एक इवेंट कंपनी शुरू की है और बीती 3 सितंबर को इन्होंने आगरा मेंं फतेहाबाद रोड स्थित एस एन जे गोल्ड फार्म हाउस में मुंबई के स्टार सिंगर रैपर किंग एवं इंटरनेशनल डीजे ओली का शानदार कंसर्ट कर अपने मैनेजमेंट कौशल का लोहा मनवाया था।
मुरैना के एलआईसी कर्मचारी कमल शिवहरे और हाउसवाइफ श्रीमती रानी शिवहरे की बेटी खुश्बू शिवहरे ने इस वर्ष एमबी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 500 में से 480 अंक लाकर प्रदेश में कॉमर्स समूह में टॉप किया है। खुश्बू का कहना है कि उन्होंने सोशल मीडिया और मोबाइल से दूर रहते हुए पूरी एकाग्रता के साथ पढ़ाई की, जिसका सुखद परिणाम सामने आया है। वह डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं। 30 अक्टूबर को इन्हें भी ‘शिवहरे प्रतिभा सम्मान’ प्रदान किया जाएगा।
वहीं ‘मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह’ में आईसीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक लाने वाली जयेश्वरी शिवहरे समेत 26 अन्य मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। जयेश्वरी शिवहरे को उनके सेंट कोनरेड्स इंटर कालेज की ओर से भी सम्मानित किया गया था। कैलाशपुरी निवासी श्री धर्मेश शिवहरे एडवोकेट एवं श्रीमती सविता शिवहरे की यह होनहार पुत्री आईएएस बनना चाहती है।
समारोह में सम्मानित होने वाले मेधावी बच्चों के नाम निम्न प्रकार हैः-
12वीं के मेधावी बच्चे
कृष्णा गुप्ता पुत्र श्री संतोष कुमार गुप्ता (95% सीबीएसई)
ओम शिवहरे पुत्र श्री संजीव शिवहरे (94% आईसीएसई)
यश गुप्ता पुत्र श्री सौरभ गुप्ता (94% सीबीएसई)
अंजलि गुप्ता पुत्री श्री राम गुप्ता (88% सीबीएसई)
भूमि शिवहरे पुत्री श्री बृजेंद्र शिवहरे (85% सीबीएसई)
आर्यन गुप्ता पुत्र श्री संजीव गुप्ता (84% सीबीएसई)
हर्ष गुप्ता पुत्र श्री प्रेमचंद गुप्ता (79% सीबीएसई)
अग्रिम गुप्ता पुत्र श्री विशाल गुप्ता (78% आईएससीई)
नंदिनी शिवहरे पुत्री श्री बबलू शिवहरे (75% यूपी बोर्ड)
कीर्ति शिवहरे पुत्री श्री अरविंद गुप्ता (72% सीबीएसई)
साक्षी शिवहरे पुत्री श्री मनोज कुमार शिवहरे (68% यूपी बोर्ड)
सिद्धांत गुप्ता पुत्र श्री अजय गुप्ता (60% यूपी बोर्ड)
दसवीं के मेधावी बच्चे
जयेश्वरी शिवहरे पुत्री श्री धर्मेश शिवहरे (98% आईसीएसई)
कृष्णा गुप्ता पुत्र राममोहन गुप्ता (95% सीबीएसई)
प्रस्तुति गुप्ता पुत्री श्री रवि गुप्ता (91% सीबीएसई)
रिषिता शिवहरे पुत्री श्री वीरेंद्र शिवहरे (89% सीबीएसई)
सर्वज्ञ शिवहरे पुत्र श्रीकृष्ण शिवहरे (88%, सीबीएसई)
अनुराग शिवहरे पुत्र श्री रवि शिवहरे (83% सीबीएसई)
तनिष्का शिवहरे पुत्री श्री विकास शिवहरे (81% यूपी बोर्ड)
महिमा शिवहरे पुत्री श्री विकास गुप्ता (81% सीबीएसई)
अर्चित शिवहरे पुत्री श्री बृजकिशोर शिवहरे (80% सीबीएसई)
अंबिका शिवहरे पुत्री श्री अजय कुमार (79% यूपी बोर्ड)
श्रेया शिवहरे पुत्री श्री मनीष शिवहरे (78%, सीबीएसई)
सृष्टि शिवहरे पुत्री श्री आकाश शिवहरे (77% सीबीएसई)
हर्ष शिवहरे पुत्र श्री दीपक बाबू शिवहरे (71% आईसीएसई)
प्रथम शिवहरे पुत्र श्री बबलू शिवहरे (62% यूपी बोर्ड)
आयुषी शिवहरे पुत्री श्री पंकज शिवहरे (62% यूपी बोर्ड)
आर्यन शिवहरे पुत्र श्री अनूप कुमार शिवहरे (60% यूपी बोर्ड)
Leave feedback about this