आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की धरोहर राधाकृष्ण मंदिर के कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कुलभूषण गुप्ता ‘रामभाई’ को तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी श्री रामभद्राचार्यजी महाराज का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हुआ है, इस रूप में कि स्वामीजी ने हनुमान जन्मोत्सव (6 अप्रैल) के उपलक्ष्य में अपनी कथा के बीच विशेष मंच से रामभाई को सुंदरकांड की प्रस्तुति देने अनुमति प्रदान की। ‘हनुमान भक्त’ रामभाई ने सुंदरकांड के संगीतमयी पाठ से ‘चित्रकूट धाम’ में हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पद्मभूषण से अलंकृत तुलसी पीठाधीश्वर परम पूज्य श्रीमद जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के तेजवान चेहरे पर भी प्रसन्नता के भाव थे।
सभी जानते हैं कि प्रतिष्ठित सराफा व्यवसायी कुलभूषण गुप्ता रामभाई की मधुर वाणी में सुंदरकांड का श्रवण करने के लिए हर कोई लालायित रहता है। उनके गायन में पवनसुत हनुमान के प्रति उनकी अगाध श्रद्धा और आस्था झलकती है। यही वजह थी कि कोठी मीना बाजार में चल रही रामकथा की आयोजन समिति ने हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रामभाई से ही सुंदरकांड कराने का विचार किया। हालांकि इसे लेकर एक संकोच भी था। दरअसल बीते नवंबर माह में रामभाई का परिवार एक दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ था और सभी जानते हैं कि इस दारूण दुःख से परिवार अभी पूरी तरह उबर नहीं पाया है। सवाल था कि ऐसी स्थिति में उनसे यह कहना उचित होगा? लेकिन आयोजन समिति की कल्पना के विपरीत, रामभाई इस प्रस्ताव पर तत्काल राजी हो गए। यही आत्मबल सच्चे भक्त को हनुमान का आशीर्वाद होता है।
रामभाई ने दोपहर 2 बजे मंच से सुंदरकांड की प्रस्तुति शुरू की औऱ पहले श्लोक ‘शान्तं शाश्वतमप्रमेयमनघं निर्वाणशान्तिप्रंद..’ के साथ ही श्रोताओं को रामचरित मानस के पंचम सोपान से जोड़ दिया। इसके बाद रामभाई ने सुंदरकांड के तीन श्लोक, दो छंदों, 60 दोहों में निबद्ध लगभग 6241 शब्दों को अलग-अलग धुनों में पिरोकर ऐसी संगीतमयी प्रस्तुति दी कि ‘चित्रकूट धाम’ में मौजूद एक-एक श्रोता एकचित होकर हनुमानजी के बल, बुद्धि, विद्या और पराक्रम की इस अदभुत कथा के साथ सफर करता रहा। लगभग दो घंटे प्रस्तुति के बाद पंडाल में मौजूद शहर के राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारिक और बौद्धिक क्षेत्र की शीर्ष हस्तियों ने रामभाई को बधाई दी और दिल खोलकर उनकी प्रशंसा की।
इस दौरान विधायक (एमएलसी) श्री विजय शिवहरे भी अपने परिवार के साथ पंडाल में मौजूद थे। दाऊजी मंदिर के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे, राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता, श्री मुकुंद शिवहरे समेत कई अन्य लोग भी थे। सभी ने इतने बड़े मंच से रामभाई की प्रस्तुति को शिवहरे समाज के लिए गौरव का क्षण बताया।
Leave feedback about this