रूरा (कानपुर देहात)।
युवा सामाजिक कार्यकर्ता श्री अमित शिवहरे की माताजी श्रीमती रामादेवी शिवहरे का निधन हो गया है। वह लगभघ 65 वर्ष की थीं और पिछले कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थीं। ऋषिकेश स्थिल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शुक्रवार, 22 मार्च 2014 को सुबह करीब 10 बजे उनका निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा शनिवार, 23 मार्च को सुबह 9 बजे रूरा स्थित निवास स्थान के गंगातट, कानपुर के लिए प्रस्थान करेगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। दुःखी परिवार पर पिछले छह महीने में यह नियति का दूसरा आघात है। बीते सितंबर माह में श्री अमित शिवहरे के पिताजी श्री जागेश्वर प्रसाद शिवहरे की मृत्यु हो गई थी।
शोकाकुलः-
अमित शिवहरे (पुत्र), सुमित शिवहरे-शिवानी शिवहरे (पुत्र-पुत्रवधु)
सुदामा शिवहरे ‘नागपुर’-रामदेवी शिवहरे (भाई-भाभी)
विष्णु शिवहरे (पौत्र)
निवासः- बजरंग नगर, वार्ड नंबर-9, स्टेशन के पास, रुरा (जिला कानपुर देहात)
संपर्कः-9935365141
फर्मः-
साईं इंटरप्राइजेज, रूरा (कानपुर देहात)
साईं किराना स्टोर, रूरा (कानपुर देहात)
समाचार
रूराः सामाजिक कार्यकर्ता अमित शिवहरे की माताजी श्रीमती रामादेवी का निधन; अंतिम यात्रा 23 मार्च को सुबह 9 बजे
- by admin
- March 22, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 12 months ago


Leave feedback about this