आगरा।
खुशियां बांटने का इससे अच्छा मौका भला क्या हो सकता है। शुक्रवार को क्रिसमस के दिन नाई की मंडी के एक शिवहरे परिवार के नव-विवाहित दंपति ने निर्धन और वंचित वर्ग के बच्चों को उपहार भेंट किए। सर्दी में गर्म टोपियां, दस्ताने और कुरकुरे-पॉपकॉर्न जैसा खाने-पीने का सामान पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए।
बता दें कि नाई की मंडी में शिवहरे गली निवासी श्री विनोद कुमार गुप्ता के पुत्र सपा महानगर सचिव रोहित गुप्ता का विवाह इसी माह हुआ था। श्री विनोद कुमार गुप्ता परिवार की इस खुशियों को निर्धन वर्ग के साथ साझा करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने क्रिसमस का दिन चुना।
परिवार ने इसके लिए विशेष पैकेट तैयार किए जिसमें चॉकलेट, पॉपकॉर्न, कुरकुरे, चिप्स, बिल्कुट के साथ पैटीज जैसे खाने-पीने के सामान रखे गए। साथ ही सर्दी से बचने के लिए गर्म टोपी और दस्ताने भी रखे गए। इन पैकेटों को अपनी गाड़ी में लादकर नवविवाहित दंपति रोहित गुप्ता और पूजा गुप्ता कैलाशपुरी से बोदला रोड पर सड़क किनारे स्थित झुग्गियों में पहुंचे। उनके साथ रोहित की बहन श्रीमती काजल शिवहरे और भाई मोहित गुप्ता भी थे।
परिवार के लोगों ने सड़क किनारे खेल रहे झुग्गी के बच्चों को उपहार भेंट किए। पैकेट में खाने-पीने की अच्छी-अच्छी चीजें देख बच्चों का बांछें खिल गईं। रोहित औऱ पूजा समेत परिवार के सदस्यों ने अपने हाथों से बच्चों को कैप और दस्ताने पहनाए। वहीं बच्चों ने भी चेहरे पर हंसी का रिटर्न गिफ्ट उन्हें दिया। उपहार भेंटकर परिवार बच्चों को टाटा-बाय-बाय कर लौट आया। बेहद खुश नजर आ रहे बच्चे गाड़ी के ओझल होने तक हाथ हिलाते रहे।
Leave feedback about this