November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

रणछोड़ नगरी में स्वागत से अभिभूत हुईं मुरैना की शिवहरे महिलाएं; धौलपुर के स्वजातीय बंधुओं ने पेश की मेजबानी की मिसाल

धौलपुर/मुरैना।
मुरैना के शिवहरे महिला मंडल की सदस्यों ने बीते दिनों धौलपुर स्थित रणछोड़ नगरी मुचुकुंद का भ्रमण किया। वैसे तो यह एक सामान्य पिकनिक था लेकिन धौलपुर के स्वजातीय संगठन ‘शिवहरे (कलाल) समाज’ की ओर से किए गए स्वागत-सत्कार ने इस यात्रा को उनके लिए स्पेशल और यादगार बना दिया। मुरैना महिला मंडल ने धौलपुर समाज के आतिथ्य की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

मुचुकुंद सरोवर धौलपुर नगर में जीटी रोड से तीन किलोमीटर दूर अरावली पर्वत श्रृंखला की गोद में स्थित है। 108 मंदिरों की श्रृंखला से घिरा यह सुरम्य प्राकृतिक सरोवर सभी तीर्थों का भांजा कहा जाता है।  इसके रणछोड़ नगरी भी है और इसके पीछे भगवान श्रीकृष्ण द्वारा कालियावन के वध का एक रोचक पौराणिक प्रसंग है। बीते रविवार को मुरैना के शिवहरे महिला मंडल की 60 सदस्यों और 25 बच्चों ने यहां का भ्रमण किया। मुरैना से महिलाओं के यहां पहुंचने पर स्थानीय शिवहरे (कलाल) महिला मंडल की सदस्याओं ने पुष्पवर्षा कर और राधे-राधे नाम का पटका पहनाकर उनकी अगवानी की। सभी ने कोल्ड-ड्रिंक्स और चाय-पकोड़े का नाश्ता किया। 

इसके बाद मुरैना महिला मंडल की सदस्यों ने मुचुकुंड तीर्थ की एक किलोमीटर की परिक्रमा की। सावन के महीने में महालयों के दर्शन का  पुण्यलाभ भी लिया। मुचुकुंद सरोवर के सुरम्य वातावरण में महिलाओं ने हाउजी समेत कई गेम्स खेले। बच्चों ने भी खूब उछल-कूद और धमा-चौकड़ी की। सभी ने मुचुकुंद सरोवर में लाइट एंड साउंड शो का आनंद भी लिया। कार्यक्रम का समापन दाल, (बाटी) टिक्कड़, बेसनगट्टे, रायता,  चूरमा के सहभोज के साथ हुआ। अंत में धौलपुर शिवहरे (कलाल) समाज के अध्यक्ष रवि शिवहरे ने सभी को सम्मान के साथ विदा किया। अगवानी करने वालों में धौलपुर महिला कार्यकारिणी की मिथलेश जायसवाल, सुनीता शिवहरे, अंजना शिवहरे, वंदना शिवहरे, निधि जायसवाल, वर्षा एवं शिवांगी शामिल रहीं। 
वहीं मुरैना से आए पर्यटन दल में महिला मंडल की अध्यक्ष अनीता शिवहरे, महासचिव अंजना शिवहरे, रंजीता शिवहरे, आशा शिवहरे, छाया शिवहरे, ममता शिवहरे, मिथिलेश शिवहरे, शोभा शिवहरे, किरण शिवहरे, ममता शिवहरे, प्रीती शिवहरे, दीपा शिवहरे, नीतू शिवहरे, सुनीता शिवहरे, कल्पना शिवहरे, नीलम शिवहरे, ममता शिवहरे, ज्योति शिवहरे, सुनीता शिवहरे, भारती शिवहरे, निधि शिवहरे, रानी शिवहरे, निशा शिवहरे, सीमा शिवहरे, रेखा शिवहरे, नेहा शिवहरे, सुनीता शिवहरे, शांति शुवहरे, संतो शिवहरे, राजकुमारी शिवहरे, ज्योति शिवहरे, रचना शिवहरे, भूमि शिवहरे, सपना शिवहरे, रीना शिवहरे, पूजा शिवहरे, किरन शिवहरे, रिचा शिवहरे, आयुषी शिवहरे, हेमा शिवहरे, ऊषा शिवहरे, सुनीता शिवहरे समेत महिला मंडल की समस्त सदस्याएं शामिल रहीं।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video